Breaking NewsCrime News

Bhilwara Breaking: छात्रा की पानी बोतल में मिलाया पेशाब, दो पक्षों में चले लाठी-भाटा-पत्थर, पुलिस ने लाठिया भांज भीड़ को हटाया

Rajasthan letest big breaking राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में दो दिन पहले स्थानीय सरकारी स्कूल में हुई घटना को लेकर आज तांडव हो रहा है। तांडव भी इस तरह की दो पक्ष आमने सामने हो गए और पत्थर बाजी करने लग गए। हालात को काबू करने में पुलिस प्रशासन की एकबारगी सांसें फूल गई और भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को ताबड़तोड़ लाठीचार्ज करना पड़ा।


Bhilwara News: दरहसल भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के लुहारिया गांव में आठवीं कक्षा की एक छात्रा के पानी की बोतल में कुछ शरारती छात्रों ने अपशिष्ट पदार्थ पेशाब डाल दिया। वही उसकी बैग में कुछ आफतिजनक लेटर डाल दिए। छात्रा ने इसकी शिकायत स्कूल आर्थोरिटी को की लेकिन वहा से कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिससे विवाद गहराता चला गया। देखते ही देखते तनाव इस कदर हावी हुआ की पूरा गांव दो पक्षों में आमने सामने हो गया। हालात को काबू करने के लिए पुलिस को फ़ौरन लाठीचार्ज करना पड़ा।

घटना के लिए जिम्मेदार स्कूल प्रशासन: मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में चार दिन पूर्व स्कूली छात्रा को बोतल में पेशाब मिलाकर पिलाने से सोमवार को विवाद खड़ा हो गया। विवाद को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इससे लुहारिया में माहौल गरमाया गया। भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी. इस दौरान पुलिस की एक जीप के कांच भी टूट गए। माहौल पर काबू पाने के लिए पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना को देखते हुए सुबह से बाजार बंद रहे। बड़ी संख्या में जाप्ता वहां तैनात रहा। इस बीच पीडि़त छात्रा के पिता ने कुछ छात्रों के खिलाफ मांडल थाने में मामला दर्ज कराया। स्कूल प्रशासन ने छात्रा की शिकायत पर कोई कार्रवाई की होती तो आज गांव में माहौल इतना तनावपूर्ण नहीं होता|

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के अनुसार लुहारिया गांव की राजकीय सीनियर हायर सैकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाली 8वीं कक्षा की छात्रा बीते शुक्रवार को दोपहर के भोजन के समय अपने घर चली गई थी। इस दौरान उसने अपना बैग स्कूल में ही रखा था। उसके जाने के बाद पीछे से बैग में उसकी कक्षा के समुदाय विशेष के कुछ छात्रों ने लेटर रख दिए। छात्रा के परिजनों का कहना है कि उसके सहपाठी छात्रों ने उसकी पानी की बोतल मे अपशिष्ट पदार्थ मिला दिया। पानी पीने पर जब छात्रा को दुर्गंध आई तो उसने इसकी शिकायत स्कूल प्रशासन से की, लेकिन स्कूल प्रशासन ने मामले में लीपापोती कर पल्ला झाड़ दिया। शनि रवि के बाद सोमवार को जब विद्यालय खुला तो मामले ने तूल पकड़ लिया, बताया जा रहा है की समुदाय विशेष के परिजनों ने पथराव शुरू कर दिया जिससे देखते ही देखते स्थिति ने भयंकर रूप ले लिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लाठिया भाजने के अलावा और कोई विकल्प नहीं मिला।

पुलिस के अनुसार लुहारिया में सरकारी विद्यालय में शुक्रवार को मध्यांतर हुआ। आरोप है कि एक कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा माध्यांतर में कक्षाकक्ष से बाहर गई। इस दौरान उसी कक्षा में पढ़ने वाले कुछ छात्रों ने छात्रा के बैग से बोतल निकाल कर उसमें पेशाब किया। वहीं स्लीप पर आपत्तिजनक शब्द लिखकर बैग में रख दिया। छात्रा वापस लौटी और बोतल से पानी पीया तो छात्र हंसने लगे। अन्य विद्यार्थी भी माखौल उड़़ाने लगे। बोतल में पेशाब मिलाने का पता चलने पर पीडि़त छात्रा ने स्कूल प्रशासन ने शिकायत की। शिकायत को प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया। छात्रा ने घर जाकर घटनाक्रम के बारे में परिजनों को बताया।

दो दिन की छुटटी, स्कूल खुला तो बढ़ा विवाद
इस बीच शनिवार-रविवार को अवकाश हो गया। सोमवार को स्कूल खुला तो ग्रामीण शिकायत लेकर विद्यालय गए। इस बीच लुहारिया के शिव चौराहे पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। माहौल गरमाने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल, सहाड़ा एएसपी घनश्याम शर्मा, शाहपुरा एएसपी किशोरीलाल की अगुवाई में आसपास के थानों के अलावा पुलिस लाइन से जाप्ता वहां पहुंचा। पुलिस ने लाठियां भांजकर लोगों को वहां से खदेड़ा। पथराव में पुलिस की एक जीप के कांच टूट गए। घटना को देखते हुए सुबह से ही लुहारिया के बाजार नहीं खुले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button