Crime NewsNational News

युवक पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, एक बंदूक व मोटरसाईकिल जब्त

चित्तौड़गढ़। कस्बा निम्बाहेड़ा के ईशाकाबाद में चार दिन पूर्व एक युवक पर बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में वारदात में प्रयुक्त एक टोपीदार बंदूक व मोटर साईकिल को जब्त किया गया है।

संबंधित खबर पढ़े   पिस्तोल की नोक हुई लुट की वारदात का पुलिस ने किया त्वरित खुलासा, 2आरोपी गिरफ्तार

जिला पुलिस एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि 23 दिसम्बर को ईशाकाबाद निम्बाहेडा निवासी वसीम खां पुत्र चान्द खां पर एक मोटर साईकिल पर सवार होकर आए तीन व्यक्तियों नई आबादी साकरिया निवासी मुजमिल पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ मुंशी खां, बड़ा कसाई मौहल्ला निम्बाहेडा निवासी अफजल उर्फ भैया पुत्र अकरम खां व रज्जा कॉलोनी निम्बाहेड़ा निवासी आसू पुत्र अकरम खां ने वसीम के घर के पास ईशाकाबाद आते ही उनमे से एक मुजमिल उर्फ भैया ने टोपीदार बन्दूक से जान से मारने की नियत से फायर कर भाग गये। जिससे वसीम की पीठ व कन्धे, भूजा पर छर्रे लगे। कोतवाली निम्बाहेडा पर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसधांन एएसआई नवलराम के जिम्मे किया गया।

IMG 20231224 WA0374

घटना का शीघ्र खुलासा करने के लिए एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनी प्रसाद के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेडा राम सुमेर मीणा पु.नि. द्वारा एएसआई नवलराम, कानि. रतनसिंह, ज्ञानप्रकाश व रामचन्द्र द्वारा उक्त घटना मे शामिल दो संदिग्ध व्यक्तियो 22 वर्षीय मुजम्मिल उर्फ भैया पुत्र मोहम्मद उमर उर्फ मुंशी खां व 28 वर्षीय अफजल खान उर्फ भैया पुत्र अकरम खां को डिटेन किया गया, जिनको पुछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

जानलेवा हमला के दोनोे आरोपियों को न्यायालय मे पेश कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की सुचना पर वारदात मे प्रयुक्त अवैध बन्दूक टोपीदार व प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल को जब्त किये गये। आरोपियों से मामले मे गहनता से पुछताछ कर अवैध बन्दूक टोपीदार की खरीद फरोख्त के बारे में जांच की जा रही है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button