बच्चों में संस्कारोपण के लिए वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा एक शानदार पहल
संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं निर्यापक मुनि पुंगव श्री 108 सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से वीरोदय तीर्थ क्षेत्र में रविवार को जिन पाठशाला बड़ोदिया समाज के समस्त विद्यार्थियों द्वारा अभिषेक,पूजन व क्षेत्र भ्रमण किया गया।
तीर्थ कमेटी के राजेश गांधी व रमणलाल दोसी ने बताया कि प्रात वीरोदय के मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ की प्रतिमा पर प्रथम कलशारोहण तरूण जैन, लवीश जैन पुत्र सुरेश चंद्र जैन, द्वितीय आशिष तलाटी, राकेश तलाटी पुत्र जीतमल तलाटी, तीसरा कलश दीपक जैन पुत्र कांतिलाल जैन व चौथा कलश बसंतलाल जैन पुत्र जीतमल जैन परिवार बडोदिया द्वारा जलाभिषेक व शांतिधारा कर वागड में खुशहाली की कामना की गई। पाठशाला के बच्चो द्वारा अभिषेक व पूजन- किया गया.
आचार्य श्री विद्यासागर पाठशाला बडोदिया के संचालनकर्ता आशिष भैया तलाटी ने बताया कि छोटे छोटे बच्चो- में संस्कारो का बिजारोपण हो और अपनी संस्क्रतति से बच्चेल भटक नही जाए इसलिए वीरोदय तीर्थ पर अब प्रत्ये्क रविवार अगल अगल गांवों के पाठशाला के बच्चोल को पूजन व अन्यइ संस्काटर सिखाने के उद़देश्यक से आयोजन किया जिसमें बडोदिया के पाठशाला के बच्चोल ने सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक व उसके बाद सामुहिक रूप से भक्ति भाव पूर्वक उपेन्द्रड भैया व आशिष भैया के सानिध्ये में आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज की पूजन कर खुशहाली की कामना की। पूजन में पाठशाला की शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
आयोजन में कोठारी नरेश जैन पुत्र मणिलाल जैन समस्त परिवार बाहुबली कॉलोनी की और से प्रभावना वितरण की गई। बडोदिया समाज के प्रतिनिधियों का सम्माचन — पाठशाला के बच्चो के साथ आए समाज अध्यक्ष जीतमल तलाटी, कांतिलाल खोडणिया, सुरेश चंद्र जैन,कमलेश दोसी,शांतिलाल दोसी, जयन्तिलाल खोडणिया,धनपाल खोडणिया,रमेश चंद्र चौखलिया आदि सभी प्रतिनिधियों का तीर्थ कमेटी द्वारा सम्मातन किया गया।
इस दौरान सभी ने अपने विचार रखते हुए वागड के समस्तय गांवों की जैन पाठशाला के बच्चोा को आमंत्रित कर ऐसे आयोजन करने पर बल दिया तथा तीर्थ विकास में हर संभव सहयोग करने का कहा। तीर्थ वंदना क्षेत्र भ्रमण–पाठशाला के बच्चों को पूजन के उपरांत वीरोदय तीर्थ पर निर्माणाधीन विशाल जिनालय,नंद्यावर्तक स्वातस्तिक,चौबीसी जिनालय आदि स्थापनों को दिखाया तथा बताया कि आने वाले समय में उदयपुर क्षेत्र का संबसे बडा तीर्थ बनकर उभरेगा वीरोदय तीर्थ। ये जानकारी दीपक जैन ने दी।
यह टॉप खबर भी पढ़े – सादड़ी: सरस्वती विद्या मंदिर मे हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित
सादड़ी: CM बजट घोषणा की राशि अन्यत्र लगाने का भेजा प्रस्ताव, प्रतिपक्ष नेता नाराज़
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना, 24 जुलाई से आवेदन शुरू, दो हजार रूपये प्रति माह भत्ता देय