News

जैन मुनि की हत्या पर निकाला मौन जुलूस, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, सीएम कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन दिया

पंचम कली काल में अहिंसा व कठोर तपस्या के पर्याय जिनके लिए तप ला साधन सर्वोच्च कोमलता की परिचायक मयूर पिच्छिका होकर आत्म कल्याण की परिचर्या मैं लीन रहने वाले संत समाज के प्रेरक जैन साधु की इस तरह निर्मम हत्या सकल अहिंसक विश्व के लिए घोर पीड़ादायी ओर अत्यंत कष्टकारक है.

बांसवाड़ा: कर्नाटक राज्य के बेलगांव जिले के चीकोड़ी गांव में नंदी पर्वत पर विराजमान निहथे दिगम्बर जैन मुनि आचार्य 108 कामकुमार नन्दी जी मुनिराज की विगत 05 जुलाई 2023 को कुछ वहशी दरिंदो ने हैवानियत की हद पार करतै है हत्या कर उनके रत्नत्रय यानी शरीर के टुकड़े टुकड़े कर साक्ष्य मिटाने ले लिये बोरवेल में डाल दिये थे. जिससे सकल सर्व समाज स्तभः व आहत होकर समाज मे रोष व्याप्त है।

मौन जुलूस

दोषियों को असल अंजाम फॉसी तक शिघ्र पहुचना निश्चित रूप से नितांत आवश्यक है। जिसके लिये श्रीमान से जरिये ज्ञापन विनम्र अनुरोध है कि आप धर्म मान्य हित मे त्वरित उचित प्रशासनिक व न्यायिक कार्यवाही करवाने हेतु सहयोग प्रदान करावै जुलूस शैताम्बर व लक्ष्मी नारायण मंदिर से विभिन्न मार्गों सै होता हुआ महाराणा प्रताप सर्कल के पास विनयंजली सभबके रूप मे सभा हुई. सभा मे सर्व समाज ले उपस्थित बंधुओ का स्वागत किया गया।

दिनेश त्रिवेदी, मुकेश त्रिवेदी,तलवाडा सरपंच रमेश,योगेश द्विवेदी, मनीष शाह , रंजन दीदी जैन ने अपने विचार व्यक्त किये व कहा कि देश मे विराजमान सभी साधुओंकी सुरक्षा व राजकीय साधु का दर्जा दिया जब व विहार व विराजमान स्थान पर पूरी सुरक्षा की माकूल व्यवस्था की जावे ताकि किए भी धर्म के साधु पर ऐसा घात नही होवे व उपस्थित सभी सर्व समाज का सहयोग मिलने पर आभार व्यालय किया संचालन प्रकाश सी जैन ने किया व वहा से जुलूस पंचायत समिति कार्यालय पहुँच कर विकास अधिकारी ज्ञापन प्रधान मंत्री, राष्ट्रपति, गृह मंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार के नाम दिया जाकर समाप्त किया गया, उक्त जानकारी प्रकाश सी जैन ने दी।

राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ

भायंदर में भाजपा का अनूठा भावात्मक प्रयोग, टिफिन बैठक आयोजित

सादड़ी: CM बजट घोषणा की राशि अन्यत्र लगाने का भेजा प्रस्ताव, प्रतिपक्ष नेता नाराज़

बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी

मुख्यमंत्री जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में इन्होंने जीता एक लाख का पहला, 50 हजार दूसरा, 25 हजार का तीसरा प्राइज

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button