राजस्थान से महंत योगी रामनाथ अवधूत भी होंगे “अयोध्या श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह” के आमंत्रित अतिथि
अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अयोध्या श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के द्वारा राजस्थान से भारत माता आश्रम नोहर के महंत योगी रामनाथ अवधूत जी महाराज को आमंत्रण पत्र भेजा गया।
करोड़ो रामभक्तो की भावनाओं के अनुरूप श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की गूंज भारत देश के प्रत्येक गली मोहल्ले तक है। गली मोहल्ले तक विभिन्न धार्मिक आयोजन हो रहे हैं।
पौष शुक्ला द्वादशी विक्रम संवत २०८० सोमवार, 22 जनवरी 2024 को अयोध्या 22 जनवरी श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में देश के प्रमुख उद्योगपतियों, बड़े अधिकारीयो, प्रमुख साधु संतो और कुछ अन्य विशेष लोगो को आमंत्रण भेजा गया है। अयोध्या राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार कई राष्ट्रों के विदेशी मेहमानों को भी आमंत्रण पत्र भेजा गया है। इसी बीच राजस्थान के नोहर स्थित भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत को भी 22 जनवरी को अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आमंत्रण पत्र भेजा गया.
आमंत्रण पत्र में लिखा गया प्रारूप
”पूज्य महाराज जी
श्रीचरणों में सादर प्रणिपात।
प्रभु कृपा से भगवद् आराधना भली प्रकार से चल रही होगी, सभी आश्रमवासी भी प्रसन्न
होंगे। आपको विदित ही है कि लम्बे संघर्ष के पश्चात् श्रीराम जन्मभूमि पर मन्दिर निर्माण कार्य प्रगति पर हैं।
पौष शुक्ल द्वादशी, विक्रम संवत 2080, सोमवार, 22 जनवरी 2024, गर्भगृह मे रामलला के
नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कि जायेगी। हमारी प्रबल इच्छा है कि आप इस पुनीत अवसर पर अयोध्या में उपस्थित रहकर प्राण-प्रतिष्ठा के साक्षी बनें और महान ऐतिहासिक दिन की गरिमा को बढ़ायें।
आपके श्री चरणों में निवेदन हैं कि आप 21 जनवरी के पूर्व अयोध्या पधारने की योजना बनायें, जितना शीघ्र अयोध्या आयेंगे, उतनी ही आपको सुविधा होगी, विलम्ब से आने पर परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 23 जनवरी, 2024 के पश्चात् ही वापस जाने की योजना बनायें। आपके श्री चरणों में पुनः निवेदन है कि उक्त अवसर पर अयोध्या धाम में उपस्थित रहने की कृपा करें।
श्रीचरणों में सादर प्रणाम
निवेदक – चम्पत राय
महासचिव श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र”
Luniya Times News Media
A brief introduction of Mahant Yogi Ramnath Avdhut
महंत योगी रामनाथ अवधूत जी 1990 एवम 1992 की दोनों कार सेवा में नोहर तहसील से कारसेवकों के जत्थे का मार्गदर्शन किया था एवम रामजन्मभूमि आंदोलन में सक्रिय रहकर श्री राम शिला पूजन, रामज्योति रथ एवम अन्य सभी कार्यक्रमों में गाँव गाँव ढाणी ढाणी जाकर अनवरत जनसंपर्क कर इस रामजन्म भूमि अभियान से श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अभियान तक महत्ती भूमिका निभाई है।
महंत अवधूत जी सनातन संस्कृति के लिए भी प्रत्येक जनसाधारण आयोजनों में आवाज उठाकर श्रीराम की सभ्यता संस्कृति को मजबूत करते आए है। जनसंख्या कानून लाने के लिए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन द्वारा भारत माता यात्रा का भी राजस्थान प्रदेश से संत नेतृत्व के रूप अभियान को सफल बनाने में योगदान दिया था।
श्रीराम मंदिर से संबंधित खबर पढ़े
सादड़ी: श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए वार्ड-24 की बैठक आयोजित
महंत रामनाथ अवधूत जी महाराज ने LUNIYA TIMES से बातचीत में कहा की – ”अपन सभी राम भक्त अत्यंत सौभाग्यशाली है की अपने जीवन काल में अनंत जन्म के संघर्ष के पुरुषार्थ को अब एक मुहूर्त रूप मिला है, अब अपन सभी के जीवन काल में श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में भव्य मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम जी के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। जिसमे संपूर्ण विश्व के हिन्दू संगठनों के पदाधिकारी राजनायिक एवम पूज्य सन्तो को आमंत्रित किया गया है। 22 जनवरी के बाद हम सब परिवार सहित एक बार अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्री राम लला के दर्शन अवश्य करें। जय श्री राम । भारत माता की जय।”
There is noticeably a bundle to know about this. I assume you made certain nice points in features also.
hello!,I really like your writing very a lot! share we keep in touch extra about your article on AOL? I require an expert in this space to unravel my problem. Maybe that is you! Having a look forward to peer you.