भाटून्द में गूंजे “जय जय श्रीराम” के जयघोष, शोभायात्रा का आयोजन
फालना| भाटून्द के बाला हनुमान जी मंदिर से विशाल शोभायात्रा का आयोजन हुआ. विशाल शोभा यात्रा गांव के हनुमान चौक से होते हुए श्री भद्रेश्वर महादेव चौक से श्री क्षेमकरणी माता चौक शीतला माता चौक होते हुए रामदेव चौक पहुची। वहां पर भक्तों द्वारा रामचंद्र की जय जयकार लगाई गई. शोभायात्रा में महिलाओं द्वारा नृत्य का आयोजन किया गया वही महिला मंडल की भजन मंडली द्वारा भजन कीर्तन शोभायात्रा के दौरान किये गए.
कांता कुमावत ने बताया कि अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यह विशाल शोभा यात्रा श्री बाला हनुमानजी मंदिर से पुरे गांव में निकाली गई. संध्याकाळी भजन संध्या में महिलाए हरी कीर्तन कर रही है.
यह भी पढ़े – बाली: अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अपूर्ण पीएम आवास पूर्ण करवाने हेतु VDO की ली बैठक
राजस्थान सरकार कैबिनेट मंत्री कुमावत ने किया अक्षरधाम मंदिर में रामकथा उत्सव का शुभारंभ
महंत योगी रामनाथ अवधूत ने सुनाए 1990 की कारसेवा के प्रेरक प्रसंग
प्रभु श्रीराम: कुशल संगठन के आदर्श मर्यादा पुरषोत्तम श्रीराम, सबके राम