स्थानीय खबरNews

गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान भव्य कैलेंडर विमोचन – सम्मान समारोह संपन्न

घाणेराव सरकार हिम्मतसिंह मेड़तिया ने कहा की गोडवाड़ क्षेत्र की विरासत का संरक्षण आवश्यक है. गोड़वाड़ी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति का संरक्षण एवं सवर्धन आवश्यक है.

घाणेराव| श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के सयुंक्त तत्वाधान में होटल हवेली आश्रम – रिसोर्ट घाणेराव में आयोजित गोडवाड़ के 13वें नववर्ष कैलेंडर विमोचन – सम्मान समारोह का आयोजन भव्य तरिके से सुसंपन्न हुआ|

सरस्वती पूजन एवं सरस्वती आराधना से शुरू हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में सर्वप्रथम पधारें हुए अथितिगणों का संस्थान के सरंक्षक उपेंद्र श्रीमाली एवं सचिव जितेंद्र सिंह राठौड़ की और से स्मृति चिन्ह व दुपट्टा पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ठा. हिम्मत सिंह मेड़तिया घाणेराव रावला, मुख्य अतिथि सिरोही महाराजाधिराज महाराव के प्रतिनिधि कुं. सौभाग्य सिंह देवड़ा ठिकाना भट्टाना, जगदीश चौधरी उपजिला प्रमुख पाली, साहित्यकार लेखक आशा पाण्डेय ओझा उदयपुर, विशिष्ट अतिथि में साहित्यकार, लेखक प्रो. डॉ. माधो सिंह इन्दा फालना, गणपत लाल चौधरी सचिव जैकल आई माता सेवा समिति नारलाई, मंच गौरव के रूप में कुं. जसवंत सिंह भाटी सुवालिया, फतेह सिंह राणावत प्रबंधक कोटडी रावला एवं देसूरी थानाधिकारी रविंदपाल सिंह राजपुरोहित मंच पर शोभायमान थे.

श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान के सचिव जितेन्द्र सिंह राठौड़ ने सर्वप्रथम स्वागत भाषण, वार्षिक प्रतिवेदन आगामी कार्ययोजना की जानकारी प्रदान की.

अध्यक्षता कर रहे घाणेराव सरकार हिम्मत सिंह मेड़तिया ने कहा की गोडवाड़ विरासत द्वारा हऱ वर्ष गोडवाड़ की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक विरासत को प्रकाशमान करवाता हुआ वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन कार्य सराहनीय है.

प्रो. डॉ. माधो सिंह इन्दा ने गोडवाड़ के प्राचीन ऐतिहासिक विरासत पर प्रकाश डाला जिसमे गिरी सुमेल युद्ध, मीरा बाई कुड़की, प्रताप जूनी कचहरी, आऊआ का क्रान्तिकारी आंदोलन सहित कई ऐतिहासिक स्थलो व उनके इतिहास पर बात रखी.

साहित्यकार आशा पाण्डेय ओझा ने मायड़ राजस्थानी भाषा में गोडवाड़ की अपणायत और यहां की प्राचीन विरासत पर लेखन कार्य पर प्रकाश डाला

भाजपा उपजिला प्रमुख डॉ. जगदीश चौधरी मुंडारा ने गोडवाड़ विरासत द्वारा किये जा रहे प्रकाशन कार्य एवं शोध संस्थान के कार्यों की प्रशंसा की.

पुनाड़िया के साहित्यकार ठा. रतन सिंह सिसोदिया ने गोडवाड़ भाषा में गोडवाड़ की लोक संस्कृति, भाषा, पहनावा, बोली आदि पर विस्तार से अपनी बात रखी.

देसूरी थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह राजपुरोहित ने गोडवाड़ के ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम हऱ वर्ष आयोजित करवाने का निवेदन किया

पूर्व उप शिक्षाधिकारी सुलेमान टॉक बाली ने अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के निर्माण की प्रशंसा की व गोडवाड़ के प्राचीन स्थलों पर कविता पाठ के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया

काशी बनारस से अपनी शिक्षा पूर्ण कर आये घाणेराव निवासी कुं. मृत्युजयं श्रीमाली, कुं. प्रधुमन्य श्रीमाली ने राम मंदिर पर कविता पाठ किया

इस अवसर पर गोडवाड़, मेवाड़, मारवाड़ के अलग-अलग क्षेत्र से पधारें साहित्य हितेषी में पवन पाण्डेय पाली, राघव पाण्डेय रानी, दुर्गादान चारण, सुरेश पूरी गोस्वामी, एडवोकेट नारायण सिंह भाटी, प्रेम सिंह राठौड़, रणछोड़ सोनी, हीर सिंह राठौड़, भोम सिंह राठौड़, मांगूनाथ महाराज, सुमेर सिंह भाटी, पर्बत सिंह चाम्पावत मालारी, डॉ. प्रेम सिंह मेड़तिया रामाजी गुड़ा, देसूरी ब्लॉक् चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश राठौड़, उम्मेद सिंह राठौड़, भूपेंद्र श्रीमाली, धर्मेश श्रीमाली, प्रशांत मेघवाल सेसली सहित कई गणमान्य नागरिक बंधु उपस्थित थे.

अंत में समारोह के स्वागताध्यक्ष उपेंद्र श्रीमाली ने सभी गोडवाड़, मेवाड़, मारवाड़ से पधारें हुए साहित्यकारों व अथितिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के शुरुआत में श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत के संस्थापक स्व. डॉ. भंवर सिंह राठौड़ का दो मिनट का मौन रख कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई. कार्यक्रम का सफल संचालन एडवोकेट राजेंद्र सिंह गहलोत नारलाई व प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने किया।


यह भी पढ़े  –  पंजाब केसरी लाला लाजपत राय


 श्री गोडवाड़ सांस्कृतिक शोध संस्थान एवं गोडवाड़ विरासत वर्ष 2024 के कैलेंडर प्रकाशन सहयोगी


मुख्य कवर पृष्ठ – प्रभु श्री राम मंदिर, अयोध्या

जनवरी माह – ऐतिहासिक दुर्ग महल सिरोही राजमहल,

फरवरी माह – सुप्रसिद्ध ठिकाणा घाणेराव रावला,

मार्च माह – सारणेश्वर महादेव मंदिर सिरोही,

अप्रेल माह – श्री सोनाणा खेतलाजी (श्री क्षेत्रपाल जी) सारंगवास,

माह मई – हेरिटेज हवेली ठिकाणा कोटडी रावला,

माह जून – श्री आशापुरा माताजी मंदिर (पाट स्थान) नाडोल,

जुलाई माह – भाद्राजून किला, भाद्राजून (जालोर),

अगस्त माह – श्री माँ चामुंडा माताजी मंदिर मुंडारा,

सितम्बर माह – श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर आबू,

अक्टूबर माह – श्री जैकल जी आई माताजी मंदिर नारलाई,

नवंबर माह – श्री मार्केन्डश्वर महादेव एवं माँ सरस्वती मंदिर अजारी (सिरोही),

दिसम्बर माह – हेरिटेज होटल हवेली जोधपुर एवं हवेली आश्रम रिसोर्ट घाणेराव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button