News

बाली मुंबई के कार्यकर्ता स्नेह मिलन में सह भोजन कार्यक्रम संपन्न 

विक्रम बी राठौड़ बाली मुंबई

रिपोर्टर

महाराणा प्रताप हाॅल काटन एक्सचेंज भुलेश्वर मे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. लाभार्थी परीवार मातुश्री सुशीला बाई कुशलचंदजी सेठ परीवार के शेलेश सेठ का बहुमान किया गया. गत 8 सालो से स्नेह मिलन कार्यक्रम में हलदी सह भोज का कार्यक्रम हो रहा है. इस बार भी सह भोजन का कार्यक्रम सम्पन हुआ.


यह भी पढ़े   DM मेहता की संवेदनशीलता, दिव्यांग शुभम को दिलाई व्हीलचेयर,अब हंसी खुशी व्हीलचेयर से स्कूल जा सकेगा शुभम


इस दौरान श्रीपाल कितावत, नरेद्र परमार, मुकेश भङारी, रणजीत बाफना, विक्रमबी.राठोङ, धीरज भङारी, किरण कितावत, नवनीत राठोङ, महेद्र राठोङ, महेद्र कोटारी, हरीश मंङलेसा, दिलीप राठोङ, प्रमोद मुणोयत,विमल परमार, उतम,चदु,कमलेश धोका, विरेन्द्र गेमावत, प्रविण राठोङ, भेरूभाई,धनपत सिरोया,रितेश, भरत राठोङ,नितीन राठोङ आदी बाली के कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।

  • इन पॉपुलर खबरों पर भी नजर डाले

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा से पधारे साधुसंतो का अभिनदंन कार्यक्रम सम्पन्न

डॉ0 गोस्वामी ने संभाला सीएमएचओ भीलवाड़ा का कार्यभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button