News

जिला कलक्टर शरद मेहरा ने ‘ग्रीन स्पेस’ विकसित करने की संकल्पना के लिए राह बनाई आसान

विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला मुख्यालय पर जल्द ही हरा-भरा पार्क विकसित होगा

नीमकाथाना, 12 मार्च। नवगठित जिला मुख्यालय पर जल्द ही एक हरा-भरा पार्क विकसित किया जाएगा, जो इस शहर के लिए स्वच्छ हवा के संवाहक का काम करेगा. जिला कलक्टर शरद मेहरा ने प्रदेश के इस महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर में ‘ग्रीन स्पेस’ विकसित करने की संकल्पना अमल में लाने के लिए नीमकाथाना रीको क्षेत्र में एक पार्क पर अतिक्रमण को हटाकर इस हरा-भरा बनाने के निर्देश दिए हैं।
मेहरा ने विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की जिला स्तरीय समिति की बैठक में रीको क्षेत्र में पार्क में रह-रहे परिवारों को व्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सघन वृक्षपोरण के बाद हरियाली भरा यह क्षेत्र स्थानीय निवासियों को प्राणवायु उपलब्ध कराने का काम करेगा. साथ ही, औद्योगिक क्षेत्र में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी स्थापित होगा, जिससे इस प्रस्तावित पार्क सहित अन्य स्थानों पर पेड़-पौधों को सिंचित किया जा सकेगा.

जिला कलक्टर ने अजीतगढ़ कस्बे में अग्नि शमन स्टेशन के लिए वांछित भूमि उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका की ओर से आवश्यक कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए. बैठक में नए औद्योगिक क्षेत्र महावा-भराला में सिरेमिक जोन के लिए भूमि अवाप्ति, सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर प्रतिबन्ध, जिले के खनन क्षेत्रों से फेल्सपार के राज्य से बाहर बेचान, सड़क मार्गों को सुचारू परिवहन के लायक बनाने आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई.
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर अनिल कुमार, जिला परिषद के एसीईओ मुरारी लाल शर्मा, राजस्थान वित्त निगम के शाखा प्रबंधक रिछपाल पवारिया, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता शीशराम, रीको की क्षेत्रीय प्रबंधक निधि चौधरी, जिला उद्योग संघ से सचिव महेंद्र गोयल सहित जिला स्तरीय समिति के सदस्य एवं विशेष आमंत्रित सदस्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट – वीरसेन

Back to top button