News

नववर्ष के स्वागत में होंगे विभिन्न आयोजन, तैयारियों को दिया अंतिम रूप

सादड़ी 8अप्रेल।

भारतीय नववर्ष के स्वागत में भारत विकास परिषद व सेवा भारती के तत्वावधान में विभिन्न आयोजनों की तैयारियां पूरी कर ली गई है। तैयारियों को आज अंतिम रूप दिया गया।

भारत विकास परिषद के अध्यक्ष हस्तीमल वैष्णव ने बताया कि परिषद के द्वारा जगह जगह बैनर होर्डिंग लगाए जा रहे है, विद्यालयो में नववर्ष शुभकामना संदेश पहुंचा दिए गए हैं, भारतीय नववर्ष पर आधारित कलैंडर प्रकाशित करवाएं गए हैं। बस स्टैंड व आखरिया चौक में परिषद के कार्यकर्ता राहगीरों का कुंकुम तिलक लगाकर स्वागत करेंगे व नव वर्ष की बधाई देंगे।

इस कार्य में परिषद के सचिव डाक्टर गिरधारी लाल देवड़ा, कोषाध्यक्ष सुनील दत्त शर्मा, एडवोकेट विनोद मेघवाल,कालूराम गोयल,राजेश देवड़ा, सुशीला सोनी, सरस्वती पालीवाल,ओमप्रकाश बोहरा, शंकरलाल परिहार सहित परिषद के कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।इसी प्रकार सेवा भारती के कार्यकर्ता सेवा बस्तियों में नव वर्ष की तैयारियां कर रहे हैं।इस कार्य में विजय सिंह माली, मोहनलाल सोलंकी, दिनेश लूणिया, अरविंद परमार, गुलाब राम बाफना, निकिता रावल, भारती सोनी, विजयलक्ष्मी गोस्वामी, पिस्ता रावल,सरोज टाक,नीतु शर्मा,पूनम शर्मा,रेखा आदि कार्यकर्ता लगे हुए हैं।नव वर्ष को लेकर नगर वासियों में उत्साह देखा जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि भारतीय नववर्ष का प्रारंभ वर्ष प्रतिपदा यानी चैत्र शुक्ल एकम से होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button