काणुजा
रिपोर्टर राजुदास वैष्णव झुंठा (रायपुर मारवाड़ ब्यावर)
झुंठा ब्यावर – रायपुर ब्लॉक के काणूजा में सोमवार को राज. उ. माध्य. विद्यालय काणूजा के शिक्षक दीपक सिंह चौहान विधालय बच्चों के लिए मीठे पानी की व्यवस्था में आर. ओ. लगवाया।
प्रधानाचार्य महोदया कान्ता फुलवारिया ने बताया कि चौहान सर ने शुद्ध पानी पीने के लिए बच्चों के लिए आर. ओं जिसकी कीमत लगभग 35000/- रुपये है। इस ऐतिहासिक एवं छात्र हितैषी कार्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से धन्यवाद प्रेषित किया।
इस अवसर सोहन लाल, समाजसेवी अमरसिंह समाजसेवी सुबेदार टीकमसिंह, रामप्रकाश सिंगारिया, रघुवीर शर्मा नोरत मल तँवर एवं अन्य गणमान्य ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।
Loving the information on this internet site, you have done great job on the blog posts.