सादड़ी में श्रद्धा के साथ निकाली बाबा रामदेव व महाकाली माता की शोभायात्रा
सादड़ी
रामधन चौक बारली सादड़ी बाबा रामदेव मंदिर पर घट स्थापना से शुरू 9 दिवसीय अखंड रामदेव महोत्सव के उपलक्ष में बुधवार को बाबा रामदेव व माता महाकाली के विशाल शोभायात्रा वरघोड़ा निकला गया.
विशाल शोभायात्रा होने से 4 किलोमीटर का सफर करीब 9 घंटे में सादड़ी नगर परिक्रमा के साथ पूर्ण किया गया आस्था में सरोवर शौभायात्रा में मारवाड़, मेवाड़ व गोड़वाड़ से हजारों श्रद्धालुओं ने शिरकत की, शुभमुहूर्त में माता महाकाली व बाबा रामदेव की पूजा अर्चना बाद महिलाओ ने प्रतिमाएं सिर पर धारण की. ज्वारा, कलश और ज्योत के साथ शोभायात्रा शुरू हुई जो नाईवाडा, इलाही चौक, मेनबाजार, झुझारजी चौक, पोस्ट ऑफिस, नई आबादी, बस स्टैंड, आखरिया चौक, बारली सादड़ी के बज का भाटा होते हुए आरंभ स्थल रामदेव मंदिर पहुंची यहां पूजा अर्चना के साथ प्रतिमाओं को मंदिर में स्थापित किया गया.
बाबा रामदेव व माता महाकाली प्रतिमाओं जगह जगह विश्राम देने को ग्रामीणों में उत्साह नजर आया शोभायात्रा में देवी देवताओं की झांकियां गुलाल प्रसाद ढोल लहराती धर्म ध्वजा नगाड़ा नाद बैंड मादल डीजे पर नाचते झूमते ग्रामीण आकर्षण का केंद्र बने रहे छतीसकौम के हजारो ग्रामीणों ने शिरकत कि जगह जगह जूस शरबत छाछ,पानी जलजीरा सहित व्यवस्था कि गई.
इस दौरान प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाड़ा, पूर्व चेयरमैन शंकरलाल भाटी, पूर्व चेयरमैन दिनेश मीणा, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी, किशोर भाटी, शकिल छीपा, शंकर देवड़ा, हिरेंद्र शाह मेवाड़ा, धन्नाराम, फुलचंद, रामपाल सिंह, महेश लुहार, प्रवीण नरपतसिंह राठौड़, चंदनसिंह, प्रवीण वैष्णव, मनीष माली, दिलावर, महैद दजी, छोगाराम, रमेश, नारायण आदि मौजूद थे.
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
There’s noticeably a bundle to learn about this. I assume you made sure good points in features also.