2482वां ओसवाल वंश स्थापना दिवस एवं समाज मिलन महोत्सव 27 जुलाई को मुंबई में आयोजित होगा

मुंबई, दादर पूर्व – जैन समाज की प्राचीन और गौरवशाली परंपरा को सहेजते हुए अखिल भारतीय ओसवाल जैन महासंघ एवं “मरुधर का तहलका” समाचार पत्र के संयुक्त तत्वावधान में 2482वां ओसवाल वंश स्थापना दिवस एवं समाज मिलन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह समारोह मुंबई के दादर पूर्व स्थित योगी सभा गृह में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन मरुधर का तहलका के संपादक जगदीश जे. मेहता (सांडेराव निवासी, गोडवाड़ क्षेत्र) एवं संपूर्ण मरुधर तहलका परिवार के नेतृत्व में किया जा रहा है। समारोह का उद्देश्य ओसवाल जैन समाज के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति, परंपरा और पूर्वजों के योगदान को स्मरण कर नई पीढ़ी में सामाजिक चेतना जागृत करना है। इस अवसर पर ओसवाल वंश के आदिजन्मदाता आद्याचार्य रत्नप्रभसूरीश्वरजी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और ओसियां नगरी, जो ओसवाल वंश की जन्मस्थली मानी जाती है, के प्रति नमन किया जाएगा।
समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि यह दिवस न केवल मुंबई में बल्कि देश-विदेश में बसे करोड़ों ओसवालों द्वारा हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। समारोह में समाजसेवी, राजनेता, पत्रकार, संतजन एवं प्रमुख जैन समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
मेहता ने बताया कि ओसवाल समाज ने समय-समय पर देश-विदेश में अपने धार्मिक, सामाजिक और आर्थिक योगदान से पहचान बनाई है। यह आयोजन समाज की एकजुटता और योगदान की गाथा को न केवल याद करता है, बल्कि आने वाली पीढ़ी को उस पर गर्व करने का अवसर भी देता है। समाज के वरिष्ठजनों ने आमंत्रण देते हुए कहा कि यह दिवस समाज के लिए आस्था, प्रेरणा और एकता का पर्व है, जिसमें सभी ओसवाल बंधु भाग लें और समाज की शक्ति को एकजुटता में बदलें।