Short News

250 KM का सफर कर जोधपुर एम्स में किया प्लेटलेट्स डोनेशन

250 किलोमीटर का सफर कर जोधपुर एम्स में किया प्लेटलेट्स डोनेशन

मानवता की मिसाल: उमेदाराम की 9वीं बार प्लेटलेट्स डोनेशन

रामसर उपखंड क्षेत्र के खड़ीन गांव निवासी उमेदाराम ने एक बार फिर मानवता और सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने 250 किलोमीटर का सफर तय कर जोधपुर एम्स में भर्ती रामाराम पुत्र बागाराम के लिए 9वीं बार प्लेटलेट्स डोनेट किए।

हर तीसरे दिन प्लेटलेट्स की जरूरत

रामाराम पिछले दो महीनों से जोधपुर एम्स में भर्ती हैं और उन्हें हर तीसरे दिन रक्त और प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है। ऐसी स्थिति में समय पर रक्तदाता मिलना मुश्किल हो जाता है।

ड्यूटी छोड़कर पहुंचे रक्तदाता

खड़ीन के उमेदाराम ने अपना काम छोड़कर बिना किसी संकोच के 250 किलोमीटर का लंबा सफर तय किया और मरीज की जान बचाने के लिए प्लेटलेट्स डोनेट किए।

समाजसेवियों की उपस्थिति

इस मौके पर अमराराम सारण और एम्स नर्सिंग ऑफिसर वासुदेव सारण भी मौजूद रहे जिन्होंने उमेदाराम के इस कार्य की सराहना की।

समर्थन और आभार

रक्तदाता का भीयाराम खोड़ीयाल और जनप्रतिनिधि प्रमोद डऊकिया ने आभार जताते हुए कहा कि ऐसे लोगों की वजह से ही समाज में सेवा और सहयोग की भावना जीवित रहती है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button