ऑस्ट्रेलिया से नालासोपारा: वैष्णव समाज ने किया चंद्रशेखर वैष्णव का भव्य स्वागत

मुंबई। नालासोपारा में वैष्णव चतु: संप्रदाय सेवा संस्था द्वारा एक गरिमामय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें फालना छात्रावास के भूमि दानदाता स्वर्गीय दलीराम वैष्णव के सुपुत्र चंद्रशेखर वैष्णव (सादड़ी, हाल सिडनी, ऑस्ट्रेलिया) का स्वागत और सम्मान किया गया। चंद्रशेखर वैष्णव का नालासोपारा आगमन समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा। संस्था द्वारा उन्हें सोल, हार एवं राधा-कृष्ण प्रतिमा भेंट कर उनका अभिनंदन किया गया। साथ ही समाजसेवी अर्जुन दास खुडाला का भी स्वागत किया गया, जिनका योगदान चंद्रशेखर वैष्णव को समाज से जोड़ने में महत्वपूर्ण रहा।
कार्यक्रम के दौरान वैष्णव समाज के अनेक पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे। संस्था के अध्यक्ष दिनेश देसूरी, उपाध्यक्ष जगदीश केरिंग (जिगुड़ा), संगठन मंत्री ओम डुठारिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप जोएला, इंद्रदास दादाई, घनश्याम दास इटांद्र, महेश बोरड़ी, राजु दास, प्रवीण वैष्णव बिजोवा, सुरेश खिंवाड़ा, द्वारका दास करवाना, मोहनदास जोयल, हरिदास कोलीवाड़ा, गोविंद दास बोरड़ी और हसमुख जोयल ने अपने विचार रखे और समाज के कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा किए गए समाजसेवी कार्यों की प्रशंसा की गई, और पूरे सभागार में तालियों की गूंज ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर चंद्रशेखर वैष्णव और अर्जुन दास खुडाला ने संस्था को भविष्य में साथ रहने और सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही संस्था द्वारा आगामी 2026 के वार्षिक सम्मेलन में पधारने का निमंत्रण भी दिया गया, जिसे उन्होंने ससम्मान स्वीकार किया। इस आयोजन के माध्यम से समाज की एकता, संगठन की शक्ति और सामाजिक समर्पण का संदेश जन-जन तक पहुंचा।
डोनेट करें
आपके सहयोग से हमें समाज के लिए और बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलती है।