Newsबड़ी खबरस्थानीय खबर

नहीं रूक रहे अतिक्रमण, नेता प्रतिपक्ष के साथ 36 कौम ने सादड़ी पुलिस थाने में दिया ज्ञापन

सादडी नगर के 36 क़ौम के लोगों ने अतिक्रमण को लेकर कानूनी कार्रवाई करवाने के उद्देश्य से पुलिस थाना सादडी को ज्ञापन दिया है।

सादड़ी नगरपालिका वार्ड 24 के पार्षद रमेश प्रजापत ने बताया की आज नेता प्रतिपक्ष राकेश मेवाड़ा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन मे राणकपुर रोड पर मामाजी मंदिर के सामने गैर मुमकिन जमीन पर सादडी के कुछ लोगो द्वारा जेसीबी चलाकर कर गैर मुमकिन जमीन को खुर्द बुर्द कर सैकडो पेडो को हटाकर नदी मे नई श्मशान को समतल कर निर्माण कार्य की शिकायत समस्त ग्रामीणो द्वारा पुलिस प्रशासन को ज्ञापन देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सूत्रो के अनुसार नदीम गैर मुमकिन नदी व मामाजी की जमीन चक संख्या 4770 पर दर्ज है। सुप्रीमकोर्ट के नियमानुसार नदी-नाला, ओरण, चारागाह आदि मे अतिक्रमण नही कर सकते है। लेकिन कुछ लोगो द्वारा सुप्रीमकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए कानून को ताक पर रख कर नदी श्मशान के नाम पर अतिक्रमण किया है।यहाँ पर निर्माण होना कानूनी अपराध मे आता है।

इस अवसर पर नगर पालिका प्रतिपक्ष नेता राकेश मेवाडा, नेतीराम देवासी, बाबुलाल माली, जीवारामजाट, पार्षद रमेश प्रजापत, पार्षद वसीम नागौरी, समाज सेवी भोमाराम देवासी, पुर्व चेयरमैन शंकरलाल मेघवाल, मोहनलाल जाट, गोमाराम देवासी, पकाराम देवासी पुर्व पार्षद प्रकाश जाट तथा सैकडो लोग उपस्थित थे।

ज्ञापन देने के बावजूद भी प्रशासन नही जागा।

प्रतिपक्ष नेता व पार्षद राकेश मेवाडा ने बताया कि कुछ दिनो पहले उपखंड अधिकारी देसुरी को ज्ञापन देने के बावजूद भी प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नही की गई। जिसका नतीजा यह हुआ कि आज लोग मामाजी की ओरण मे भी श्मशान के नाम अतिक्रमण कर रहे है। लेकिन हम 36 कौम के साथ है।ओर मामाजी के औरण की ज़मीन को बचाकर रहेगे।

यह भी पढ़े   सीएम भजनलाल ने किया पार्वती कालीसिंध चम्बल लिंक परियोजना का हवाई सर्वेक्षण

Back to top button