NewsArticle

विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान बांसवाड़ा प्रथम की जिला बैठक बड़ी सरवा पाणंदा में

बांसवाड़ा: विद्या भारती जनजाति समिति राजस्थान बांसवाड़ा प्रथम की जिला बैठक बड़ी सरवा पाणंदा में राजस्थान के क्षेत्रीय सचिव मानेंग पटेल एवं जिला प्रवासी जयंतीलाल डिंडोर के सानिध्य में संपन्न हुई जिला बैठक के पश्चात पाटन केंद्र का शुभारंभ किया कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव मानेग पटेल ने कहां की विद्या भारती जनजाति शिक्षा का उद्देश्य जनजाति समाज में शिक्षा संस्कार स्वालंबन आत्म निर्भर समाज के निर्माण के लिए विद्या भारती क्षेत्र में सरस्वती शिक्षा केंद्र के माध्यम से कार्य कर रहे हैं उपस्थित सरपंच राकेश, तोलसिह, सोहनलाल संच प्रमुख लालसिंह,कालूसिंह देवदा बालिका शिक्षा के सीता डिंडोर पवन चरपोटा, अर्जुन, रमेश, अनिल एवं सभी प्रवासी कार्यकर्ता और सरस्वती शिक्षा केंद्र के भैया बहन एवं आचार्य जुझार सिंह आदि शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित रहे यह जानकारी संस्था विद्या भारती जनजाति समिति के प्रचार प्रमुख कालू सिंह देवडा ने दी है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button