शाहपुरा न्यूजNews

शाहपुरा में नवाब कायम खा के 605वें यौमें शहादत दिवस पर खिराजे हकीकत पेश

  • शाहपुरा

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

कायमकानी कॉम के बानी दादा नवाब कायम खा के 605वें यौमें शहादत दिवस पर खिराजे हकीकत पेश की गई ।

इस मौके पर कायमखानी समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें मस्जिद कायमखानियांन में कुरानखानी की गई। हाजी चांद खा कायमखानी की अगुवाई में बेजुनाब पशुओं को ईदगाह के पास हरा चारा डाला गया। इस मौके पर पार्षद डॉ. इशाक खान एवम कायमखानी समाज के युवाओं ने दरगाह अजीम अली शाह के पास स्थित बावड़ी पर श्रमदान किया। मेवाड़ कायमखानी महासभा अध्यक्ष भवदीन खा एवम सचिव फिरोज खा कायमखानी की अगुवाई में महासभा द्वारा मरीजों को फल वितरित किए गए। जुम्में की नमाज के बाद मस्जिद कायमखानियान में सामूहिक रूप से मौलाना मुमताज कादरी द्वारा फातेहाखानी कर दादा कायम खा के लिए दुआएं मगफिरत की गई। साथ ही देश में अमन चैन को दुआ मांगी।

WhatsApp Image 2024 06 14 at 15.59.05 e1718361317302

जीव दया सेवा समिति की अगुवाई में मस्जिद में परिंडे बांधे गए, एवम समिति के संयोजक अत्तु खा ने बताया कि इस मौके पर शाहपुरा क्षेत्र में 605 परिंडे निशुल्क वितरित किए जायेंगे। इस मौके हाजी चांद खा कायमखानी, जीव दया सेवा समिति के संयोजक अत्त्तू खा कायमखानी, पार्षद डॉ. इशाक खान, रेहान खान, इरफान खान, मोहम्मद हुसैन, फिरोज खा कायमखानी पूर्व कृषि अधिकारी, अजीज खा ,इस्माइल खा कायमखानी, सलमान खान, पार्षद हमीद खा कायमखानी, शब्बीर हुसैन, चिराग खा कायमखानी ,नूर मोहम्मद , मौलाना मुमताज , नाहर खा, दिलकश खा, डेनी खा, जुबैर खा, मौसम खा, दिलावर खा, इकबाल खा कायमखानी, महमूद खा , हाजी मुमताज खा कायमखानी, फिरोज खा कायमखानी, यासीन खा आदि के साथ कायमखानी समाज के युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2024 05 30 at 10.35.36 1Advertising for Advertise Space

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button