SportsNews

64वें राज्य स्तरीय रोवर मूट और रेंजर मीट में नशामुक्ति शपथ, प्रदर्शनी और साहसिक गतिविधियों का आयोजन

स्टेट चीफ कमिश्नर ने किया शिविर का विजिट 400 युवाओं को नशा मुक्ति की दिलाई शपथ प्रदर्शनी का किया अवलोकन प्रतियोगिताओ का किया आयोजन साहसिक गतिविधियों का किया गया आयोजन

अजमेर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के तत्वावधान में 64वें राज्य स्तरीय रोवर मूट और 50वें रेंजर मीट का आयोजन 26 से 30 दिसंबर तक मंडल प्रशिक्षण केंद्र, पुष्कर घाटी, अजमेर में किया जा रहा है।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः झंडा रोहण से हुई, जहां भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के देहांत पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर संचालक एवं राज्य संगठन आयुक्त गाइड सुयश लोढ़ा ने बताया कि झंडा रोहण के मुख्य अतिथि जिला मुख्य आयुक्त एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर जग नारायण व्यास रहे।

व्यास ने युवाओं को सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग और नशा मुक्त जीवन के लिए प्रेरित किया। उन्होंने शिविर में उपस्थित 400 युवाओं को नशामुक्ति की शपथ दिलाई।

प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों का आयोजन

शिविर में ग्रुप अभिलेख, क्रू काउंसिल, एसडीजी प्रोजेक्ट, एमओपी (मेसेन्जर ऑफ पीस) और प्रदर्शनी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें 250 रोवर और रेंजर ने भाग लिया। प्रदर्शनी में विभिन्न संभागों द्वारा तैयार खाद्य सामग्री, वेशभूषा, कृषि, हस्तशिल्प और अन्य सामग्री का अवलोकन किया गया।

साहसिक गतिविधियों का रोमांचक आयोजन

सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट विनोद दत्त जोशी ने बताया कि शिविर में साहसिक गतिविधियों का आयोजन शैलेश पलोड, गोविंद नगा राम, और सुरेश छाबा के नेतृत्व में किया गया। इन गतिविधियों में टायर वॉल, मंकी ब्रिज, गन शूटिंग, तीरंदाजी, कमांडो हार्ड कॉलिंग, मलखम और नदी पार करने जैसी रोमांचक गतिविधियां शामिल रहीं।

कार्यक्रम में विभिन्न संभागों से आए अधिकारी और लीडर्स, जैसे सीओ गाइड अजमेर ओम कुमारी चौहान, सीओ गाइड अलवर कल्पना शर्मा, सीओ स्काउट अजमेर के नरेन्द्र खोरवालसीओ स्काउट जगतपुरा प्रशिक्षण केन्द्र जयपुर के भाविक सुथारसीओ स्काउट डूंगरपुर के सुनील सोनीसीओ स्काउट आबू पर्वत के जितेंद्र भाटीएलटी स्काउट अभय सिंह शेखावतएल टी स्काउट विनोद मेहरा एवं  रोवर लीडर राकेश किर उपस्थिति रहे।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

4 Comments

  1. Merely a smiling visitant here to share the love (:, btw outstanding design and style. “Reading well is one of the great pleasures that solitude can afford you.” by Harold Bloom.

  2. Everyone loves what you guys tend to be up too. This type of clever work and coverage! Keep up the excellent works guys I’ve included you guys to my personal blogroll.

  3. An interesting discussion is worth comment. I think that you should write more on this topic, it might not be a taboo subject but generally people are not enough to speak on such topics. To the next. Cheers

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
16:05