8 की मौत, 24 घायल — दिल्ली, मुंबई, यूपी-हरियाणा में हाई अलर्ट जारी

दिल्ली में लाल किले के पास कार ब्लास्ट से हड़कंप
Narayan Lal Gurjar
दिल्ली। लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सोमवार शाम करीब 6:52 बजे चलती कार में जोरदार धमाका हुआ… धमाका इतना भयानक था कि आग ने आसपास खड़ी तीन और गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया… घटना में अब तक 8 लोगों की मौत और 24 के घायल होने की पुष्टि हुई है…
दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया कि पुलिस, फॉरेंसिक टीम, एनआईए और एनएसजी की टीमें मौके पर मौजूद हैं… इलाके को घेरकर CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं… वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से बात कर घटना की जानकारी ली है…

फायर विभाग के डिप्टी चीफ ए.के. मलिक ने बताया कि आग पर शाम 7:29 बजे काबू पा लिया गया, लेकिन हताहतों की संख्या बढ़ सकती है… सभी घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि 15 में से 8 लोगों की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी…
धमाके के बाद दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है… यूपी पुलिस को संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं…
दिल्ली में पिछले 20 सालों में बड़े धमाके
- 1997: लाजपत नगर ब्लास्ट – 13 मौतें
- 2005: सीरियल ब्लास्ट – 60 मौतें
- 2008: दिल्ली सीरियल ब्लास्ट – 26 मौतें
- 2011: दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट – 15 मौतें
- 2025: लाल किला मेट्रो स्टेशन ब्लास्ट – 8 मौतें, 24 घायल










