News

ब्यावर जिला पत्रकार संघ के 8 सूत्रीय मांगों पर होगी शीघ्र कार्यवाही: अविनाश गहलोत

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

जैतारण

झुंठा ब्यावर / रायपुर – ब्यावर जिला पत्रकार संघ (ब्यावर जिले का प्रथम जिला स्तरीय पत्रकार संगठन) का एक प्रतिनिधि मण्डल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से मिलकर पूर्व मे दिये गये ज्ञापन पर चर्चा कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान कर दिये गये प्रार्थना पत्र की पूर्ति करने का आदेश दिया। 

ब्यावर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान के नेतृत्व में रविवार को जैतारण दौरे पर आये सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत को पूर्व मे दिये गये प्रार्थना पत्र पर जो 8 सूत्रीय मांगे रखी गयी थी उन पर विचार विमर्श किया गया। जिलाध्यक्ष श्री धीमान ने बताया कि ब्यावर के जिला बनने के बाद से सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी के बैठने तक के लिये उचित व्यवस्था नहीं होने व पत्रकारों के भूखण्ड आवंटन 5 बीघा जमीन, इण्डोर व आउटडोर स्टेडियम, लाइब्रेरी, प्रेस काॅन्फ्रेंस आदि के लिये विशेष हाॅल आदि के निर्माण हेतु चर्चा की।

इस अवसर पर ब्यावर जिला पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष श्याम सैनी व महासचिव आनन्द सोनी ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गहलोत को बताया कि जिले व उपखण्ड के पत्रकारों को समाचारों का कवरेज करने के लिये एक दूसरी जगह जाना पडता हैं। इस बीच रास्ते में आने वाले टोल प्लाजा से वाहनों को मुक्त करवाया जाये। वहीं सभी उपखण्ड स्तर पर पत्रकारों को रियायती दामो पर आवासीय भूखण्ड व पत्रकार भवन हेतु जगह उपलब्ध कराने की भी बात रखी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से मिलने गये प्रतिनिधि मण्डल के सामने ही सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर शीघ्र ही उक्त 8 सूत्रीय कार्यो को शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विष्णुदत्त धीमान के साथ महासचिव आनन्द सोनी, उपाध्यक्ष एवं बर-रायपुर ब्लाॅक पत्रकार संघ के अध्यक्ष श्याम सैनी, बलवीर जलवानियां, श्याम गुर्जर, शीतल प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

फोटो कैप्शन- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत से ब्यावर जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष विष्णुदत्ता धीमान व उनके साथ आये प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य चर्चा करते हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button