News

कल अमावस्या को विश्वकर्मा मंदिरों में आयोजित होंगे धार्मिक कार्यक्रम दिन भर रहेगी रौनक

पाली।

घेवरचन्द आर्य पाली

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली द्वारा प्रत्येक माह की अमावस्या को समाज के गणमान्य नागरिकों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जी का गुणगान करते हुए महाआरती का आयोजन किया जाता है। जिसमें लाभार्थी भक्तजन स्वेच्छा से महाआरती एवं रूद्राभिषेक के आयोजन का लाभ लेते है।

  • इसी कड़ी के तहत बुधवार को अमावस्या के अवसर पर प्यारा चौक स्थित प्राचीन मन्दिर में सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक रूद्राभिषेक का आयोजित किया जायेगा। उसके पश्चात् विश्वकर्मा जी की महाआरती का आयोजन होगा।
विश्वकर्मा
भगवान विश्वकर्मा

श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा ने बताया कि दोनों मन्दिरों में इस प्रकार के आयोजन प्रतिमाह की अमावस्या को आयोजित किया जाता है। कोई भी समाजबन्धु अपनी स्वेच्छा इसका लाभ ले सकते है। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक वीर दुर्गादास नगर स्थित मंदिर में जांगिड़़ समाज महिला मण्डल द्वारा सत्संग व भजन कीर्तन का आयोजन किया जायेगा। भजन कीर्तन के पश्चात् महिला मण्डल, समाज बन्धुओं और लाभार्थी परिवार द्वारा भगवान विश्वकर्मा की सायंकालीन महाआरती की जायेगी। पश्चात् लाभार्थी परिवार बंशीलाल सुथार उमराणियां आऊवा वालों की तरफ से प्रसाद स्वरूप भोजन प्रसादी का व्यवस्था की जायेगी।


Read More  एडिशनल कमिश्नर कस्टम एवं जीएसटी दिनेश सारंग द्वारा श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली के निर्माणाधीन छात्रावास भवन का जायजा


JOIN WHATSAPP GROUP


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button