Short News

निशुल्क मिर्गी रोग शिविर एवम EEG मशीन का लोकार्पण

गुलाबपुरा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति गुलाबपुरा द्वारा माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित कैंप दिनाक 07.05.24. मंगलवार को अस्पताल परिसर में लगाया गया

संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर आर के चंडक ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 114 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। साथ ही मरीजों के लिए अति उपयोगी आधुनिक EEG मशीन का लोकार्पण भी किया गया। EEG मशीन व आज के कैम्प के लाभार्थी कमलेश _राजेंद्र कुमार, अंकिता_ललित कुमार लोढ़ा,कबीर,अर्जुन लोढ़ा ब्यावर/अहमदाबाद रहे। शिविर में अनिल जी चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।

निशुल्क

संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी, अध्यक्ष घेवरचंद श्रीमाल कार्याध्यक्ष मूलचंद नाबेड़ा ने लाभार्थी श्रीमती परिवार का स्वागत एवम आभार व्यक्त किया। शिविर में मदनलाल लोढ़ा, पारस मल बाबेल,प्रेम पाड़लेचा,के डी मिश्रा, मदन लाल रांका,अमित लोढ़ा, जोनु सिंघवी,सुनील कोठारी,देवकरण कोठारी,सुरेश लोढ़ा, सुशील चौधरी,ने सेवाएं प्रदान की। शिविर का संचालन अनिल चौधरी ने किया।


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा
Back to top button
14:59