बेजुबान पक्षियों के लिए जगह-जगह रखे परिंडे,पानी भरने की महिलाओ व बालिकाओं ने ली शपथ

बर मारवाड़
झुंठा ब्यावर/रायपुर- बर भीषण गर्मी को लेकर बेजुबान पक्षियों के लिए पीने की पानी की व्यवस्था लेकर सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी और भाजपा महिला मोर्चा पाली जिला भगवती कंवर नाथावत के साथ आई क्यू सिया सेंटर की महिला और व्याकुलता के साथ ग्राम मिलन पाली रोड कॉलोनी में जगह-जगह बेजुबान पक्षियों का पानी पीने की जिम्मेदारी दी गई है।
इस संस्था पर सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी और भाजपा महिला मोर्चा पाली जिला भगवती कंवर नाथावत के द्वारा क्यू सीया सेंटर की महिलाओ और शिष्यों को प्रत्येक को एक-एक परिंदा वितरण और घर की छत या दीवार पर परिंडो को दीक्षा पानी की शपथ दिलाई गई फिर भी।
इस संस्था पर आई क्यू सीया सेंटर की सभी महिलाओ और मित्रो ने बेजुबान पक्षियों के लिए भीषण गर्मी में दाना पानी की व्यवस्था करने और पुण्य पाने की बात कही। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता शीतल कुमारी, भाजपा महिला मोर्चा पाली जिला भगवती कंवर नाथावत, नारी स्वयं विकास समिति स्वच्छ एवं स्वस्थ भारत अभियान लाइन कंवर वॉलियंटर व वॉलियंटर संतरा जांगिड़, साहित आई क्यू सिया सेंटर से ड्रॉपी, निज़ामुद्दीन, सुमन, प्रियजन, भावना , कुमकुम, डिम्पल, बीजा देवी, मंजिल देवी, मुन्नी, टीना दगड़ी, यासमीन, शांति मौजूद रही।