Breaking NewsSCHOOL
पावा में साइकिल पाकर गदगद हुई छात्राएं
सुमेरपुर। उपखंड क्षेत्र के पावा गांव स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सत्र्- 2023-24 में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत छात्राओं को प्रधानाचार्य हरीशचंद्र जोशी के सानिध्य में नि:शुल्क साइकिलें वितरित की गई । साइकिलें पाकर छात्राएं खुशी से गदगद हो उठी । इस दौरान करीब 45 छात्राओं को साइकिलें बाटी गई । व्याख्याता पूजा कुमारी , सुरेश कुमार , ईश्वरदास मीना , सुमेरसिंह , भीकसिंह जोधा, पंकज सिंह , अरविंद सिंह , सूरज सांकला , दिनेश शर्मा , नारायणलाल , पोमाराम , सविता सिंह , जयंती चौहान , महेंद्र सिंह जोधा आदि मौजूद रहे ।