भीलवाड़ा न्यूज

प्रभारी सचिव ने मांडल के घरों में पेयजल सप्लाई की जांच की, स्थानीय निवासियों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में लिया फीडबैक

  • भीलवाड़ा


मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 
callwebsite

प्रभारी सचिव नवीन महाजन ने मंगलवार को अल सुबह मांडल में घर घर जाकर पानी के सप्लाई की जांच की। उन्होंने स्थानीय निवासियों से पेयजल आपूर्ति के संबंध में फीडबैक लिया और पूछा कि पानी कितने अंतराल में आ रहा हैं? क्या पानी साफ आ रहा है? प्रेशर कितना आ रहा है?

पानी की गुणवत्ता और सप्लाई को लेकर स्थानीय लोग संतुष्ट नजर आए और बताया कि पेयजल की नियमित सप्लाई हो रही है और पानी का प्रेशर भी सही है। इस दौरान जिला कलक्टर नमित मेहता, एडीएम प्रशासन रतन कुमार, अधीक्षण अभियंता पीएचईडी राजपाल सिंह, मांडल एसडीएम मनोज कुमार साथ रहे।


यह भी पढ़े  शुध्द पेयजल के लिए तरस रहे हैं लोग हेडपंप खराब ग्रामीण परेशान भटेड़ा में


How did you like the Luniya Times News?

View Results

Loading ... Loading ...

 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
14:48