कलेक्टर मेहता ने किया पोस्टर का विमोचन कहा रक्तदान सर्वोपरि
- भीलवाड़ा
विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून के उपलक्ष में स्थानीय आरसीएम उद्योग समूह द्वारा स्वरूपगंज स्थित आरसीएम वर्ल्ड, ग्रोथ सेंटर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
भीलवाड़ा कलेक्टर नमित मेहता द्वारा रक्त दान को प्रोत्साहित करने और रक्तदाताओं का धन्यवाद करने हेतु पोस्टर का विमोचन किया गया। उन्होंने स्थानीय लोगों से आवाहन किया गया कि वे अधिकाधिक संख्या में इस शिविर में पहुंचकर रक्तदान करें और जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध करवा कर जीवन बचाने का पुण्य कार्य करें। आरसीएम के सत्यम शर्मा ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर हमें वर्षों से रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को धन्यवाद करने और उनके प्रति हमारी श्रद्धा व सम्मान व्यक्त करने का मौका मिलता है। पोस्टर का विमोचन जिला कलेक्टर नमित मेहता ने किया। इस अवसर पर रक्तवीर विक्रम दाधीच के साथ आरसीएम से महेश चंद्र नवहाल, सत्यम शर्मा , संजय मौड़ , राघव राजस्थला सहित अन्य रक्तदाता उपस्थित थे ।
इस अवसर पर आरसीएम सीएसआर प्रबंधक संजय मौड़ ने बताया कि विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आरसीएम द्वारा 14 जून को आरसीएम परिसर रीको ग्रोथ स्वरूपगंज हमीरगढ़ में प्रातः 9:30 बजे से 1 बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें स्थानीय समुदाय, आस पास की फैक्ट्री से रक्तदाता भाग लेंगे। रक्तदान शिविर का शुभारंभ हमीरगढ़ एसडीम (उपखंड अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट) नेहा छीपा आरएएस द्वारा किया जाएगा। महेश नवहाल बताया कि शिविर भीलवाड़ा के रक्तवीर विक्रम दाधीच के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है, जिन्होंने अब तक 105 बार रक्तदान किया है।
विश्व रक्तदाता दिवस से एक दिवस पूर्व गुरुवार को महात्मा गाँधी चिकित्सालय ब्लड बैंक मे विश्व रक्तदाता दिवस की प्रेरणा से स्वर्गीय अजय यादव क़ी प्रथम पुण्य स्मृति मे 53 यूनिट रक्तदान कर मानव धर्म निभाया। सर्वप्रथम पंडित आशुतोष शर्मा रक्तवीर विक्रम दाधीच, सुशीला यादव विजय यादव ने पुष्पांजलि व दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। रक्तदाताओं मे प्रमुख नारी शक्ति नेहा यादव औऱ युवा शक्ति में प्रमुख नितीश शर्मा, मोनू माली, कान्हा यादव, सुमेर सिंह, सूरज माली, राजू सालवी, मुरली यादव, सोनू माली सोनू पांचाल ने उत्साह से रक्तदान किया। मुरलीधर लढा, आशित, राकेश, लखन अरुण यादव ने रक्तवीरो को मोतियों के हार पहना कर स्वागत किया.
Simply wish to say your article is as surprising. The clearness in your post is simply nice and i could assume you’re an expert on this subject. Well with your permission allow me to grab your RSS feed to keep up to date with forthcoming post. Thanks a million and please continue the gratifying work.