Short Newsभीलवाड़ा न्यूज
8 वर्षीय बाल कलाकार असमारा ठाकुर की चित्र प्रदर्शनी 21 जून से
70 कलाकृतियों को किया जायेगा प्रदर्शित
- भीलवाड़ा
स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा द्वारा बाल कलाकारों को प्रोत्साहन देने हेतु मुम्बई निवासी 8 वर्षीय असमारा ठाकुर द्वारा निर्मित्त 70 कलाकृतियों की विशाल कला प्रदर्शनी दिनांक 21 से 24 जून 2024 तक वकील कोलोनी स्थित आकृति आर्ट गैलेरी में किया जायेगा।
संस्थान के सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि मुम्बई निवासी 8 वर्षीय बाल कलाकार असमारा ठाकुर द्वारा निर्मित पेस्टल, जल रंग, वेक्स माध्यम में बनी 70 कलाकृतियों को प्रदर्शित किया जायेगा। पालिया के अनुसार असमारा की मुम्बई मंे भी प्रदर्शनी लग चुकी है। प्रारंभिक स्तर पर कला शिक्षक एवं घर में माता-पिता से मिले सहयोग के कारण असमारा की कला संसार बाल मन की कलाकृतियां देखते ही बनती है, सबसे बड़ी बात यह है कि असमारा की सभी कलाकृतियॉ मौलिक है। प्रदर्शनी का उद्घाटन 21 जून को प्रातः 10.30 बजे आमंत्रित अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
यह भी पढ़े 98 वर्षीय महिला ने सभी 18 लोकसभा चुनाव में वोट देकर बनाया रिकॉर्ड
Nice read, I just passed this onto a colleague who was doing a little research on that. And he just bought me lunch as I found it for him smile Therefore let me rephrase that: Thanks for lunch! “Remember It is 10 times harder to command the ear than to catch the eye.” by Duncan Maxwell Anderson.