समारोहपूर्वक हुआ निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का हुआ वितरण
- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली व शिक्षाविद् सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक मोहन लाल सोलंकी के सानिध्य में कक्षा एक से बारह तक के विद्यार्थियों को समारोह पूर्वक निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की।
इस अवसर पर एसडीएमसी एस एम सी सदस्य व अभिभावक भी उपस्थित रहे। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण प्रभारी मनीषा सोलंकी ने बताया कि सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए समारोह में सर्वप्रथम संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने राज्य सरकार की निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण योजना पर प्रकाश डाला तथा पाठ्य-पुस्तकों को सुरक्षित रखने व नियमित पढ़ने की सलाह दी। मोहनलाल सोलंकी ने पाठ्य-पुस्तकों का महत्व बताया। कन्हैयालाल ने निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों की विशेषताएं बताई।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद ने भी अपनी बात रखी। तत्पश्चात सरस्वती पालीवाल कविता कंवर सुशीला सोनी के निर्देशन में कक्षा एक से बारह के विद्यार्थियों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें वितरित की। पाठ्य-पुस्तकें पाकर बालिकाएं फूली नहीं समाई।उनके चेहरों पर प्रसन्नता देखी गई।इस अवसर पर मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। तत्पश्चात मोहनलाल सोलंकी के करकमलों से पौधारोपण किया गया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने बताया कि सादड़ी नगरपालिका क्षेत्र के राउप्रावि बावरियो का झूपा, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास , राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 2, राबाउप्रावि बारली सादड़ी, राजकीय संस्कृत उप्रा वि सेवटो का बेरा, राप्रावि भागी बावड़ी, राप्रावि मौखाजी बस्ती, राप्रावि खूणी बावड़ी व राप्रावि मीणों का अरट में भी एस एमसी सदस्यों व अभिभावकों की उपस्थिति में निशुल्क पाठ्य-पुस्तके वितरित की गई। इससे पहले सभी विद्यालयों में जयपुर में शिक्षा मंत्री के सानिध्य में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह का प्रसारण विद्यार्थियों को यूट्यूब लिंक के माध्यम से स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर के माध्यम से दिखाया गया।