स्थानीय खबरShort News
समर कैंप के छठे दिन बालिकाओं ने कूड़ा न फैलाने का लिया संकल्प
- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहे समर कैंप के छठे दिन बालिकाओं ने श्रमदान कर विद्यालय परिसर की साफ सफाई की तथा कूड़ा न फैलाने का संकल्प लिया।
समर कैंप प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में स्नेह लता गोस्वामी प्रकाश परमार महावीर प्रसाद कन्हैयालाल ने कूड़ा कचरा नहीं फैलाने का आह्वान किया।
प्रकाश कुमार शिशोदिया ने कूड़ा नहीं फैलाने की शपथ दिलाई। सरस्वती पालीवाल मनीषा ओझा वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित सुशीला सोनी मनीषा सोलंकी रमेश कुमार वछेटा के निर्देशन में बालिकाओं ने विद्यालय परिसर में श्रमदान कर साफ़ सफाई की।
इस अवसर पर गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार समर कैंप के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।समर कैंप का समापन सोमवार को होगा।