अघोषित बिजली कटौती के खिलाफ भाजपा का धरना प्रदर्शन, भाजपा नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि निगम कार्यालय का किया जाएगा घेराव
नहीं सहेगा राजस्थान का स्लोगन अब परवान चढ़ रहा है, प्रदेश में बिजली बिलों पर 100-200 यूनिट माफ़ करने वाली अशोक गहलोत सरकार के पास बिफरजोय में खराब हुई डीपी बदलने के पैसे नहीं है, जिन उपभोक्ताओं ने पैसे दिए उनकी डीपी बदल दी गई लेकिन जिसने पैसे नहीं देकर कहा की यह तो सरकार की जिम्मेदारी है, वे बेचारे अभी तक बिना बिजली के ही जीवनयापन कर रहे है. वही दूसरी ओर प्रदेश भर में अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता खासे नाराज है. राजस्थान भाजपा का स्लोगन नहीं सहेगा राजस्थान अब हर किसी के मुखमंडल पर है.
हिंडोली भाजपा ने क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती व क्षेत्र में जल रहे 150 से अधिक ट्रांसफार्मर को नही बदलने से आरही बिजली की गम्भीर समस्या के खिलाफ़ मंगलवार को हिंडोली विद्युत निगम के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर घेराव का ऐलान किया है, ओर कहा है कि अब नही सहेगा राजस्थान के तहत शनिवार को क़स्बे के माली छात्रावास में आयोजित की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूर्व प्रधान पोखर लाल सैनी, जिला उपाध्यक्ष सीताराम सैनी, भाजपा नेता सीपी गूँजल, हिंडोली मण्डल अध्यक्ष रामेश्वर सैनी, पेच की बावडी मण्डल अध्यक्ष बाबू लाल मीणा, दबलाना मण्डल अध्यक्ष अशोक शर्मा, बसोली मण्डल अध्यक्ष शिवा राठौर, भाजपा एससी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष रमेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष रामेष्वर रैगर ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि मंगलवार 25 जुलाई को हिंडोली क्षेत्र में हो रही बिजली की अघोषित कटौती व जंले हुए करीब 150 ट्रांसफार्मर को समय पर नही बदलने से आ रही समस्या के निराकरण की मांग को लेकर भाजपा द्वारा विद्युत निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शत करके धरना देकर घेराव किया जाएगा।
इसमें सुबह 11 बजे सभी कार्यकर्ता मंडी प्रांगण में एकत्रित होंगे और फिर वहां से जुलूस के रूप में चलते हुए विधुत निगम कार्यालय पहुचेंगे, जहाँ मेंन गेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा इसके बाद घेराव किया जाएगा तथा समस्याओं से सक्षम अधिकारियों को मौके पर बुलाकर अवगत कराते हुए समस्याओ के बारे में बताकर निराकरण की मांग की जाएगी। उन्होंने बताया कि जले हुए ट्रांसफार्मर नही बदलने से वही थ्री फेस बिजली नही आने से किसानों की फसल खराब हो रही है वही घरेलू बिजली की भी अघोषित कटौती की जा रही है जिससे आमजन दिन में भी परेशान है वही रात को भी चेन से नही सो पा रहे है,
पेच की बावडी मण्डल अध्यक्ष बाबु लाल मीणा ने तो निगम कर्मियों पर आरोप लगाया कि दस दस हजार लेकर डीपी दी जा रही है और बीते दिनों पपराला में एक जली हुई डीपी को बदलने के बदले ग्रामीणों से निगम वालो ने 8 हजार रुपए की उगाही कर ली थी जिसकी उन्हें भनक मिली तो वह मौके पर पहुँचे ओर उगाही किए पैसे वापस दिलाए उन्होंने कहा कि निगम में भ्रष्टाचार चरम सीमा पार कर गया है. पूर्व प्रधान पोखर लाल सैनी ने कहा कि 24 घण्टे में 2 घण्टे भी थ्री फेज बिजली नही आ रही है वही घरेलू बिजली के भी हाल बेहाल हो रहे है इसलिए इस गम्भीर परेशानी से आमजन काफी आहत हो रहा है जिसके खिलाफ अब भाजपा संघर्ष करेगी।
श्री निम्बेश्वर महादेव परिसर में एकल अभियान आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन