बारहठ महाविद्यालय में क्रांतिवीर शहीद हेमू कालानी की वीरगाथा विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
- बनेड़ा(परमेश्वर दमामी)
श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय महाविद्यालय, शाहपुुरा में राष्ट्रीय सेवा योजना, के तत्वावधान में सिन्धु शोध पीठ मदरसा म.द.स.वि.वि. अजमेर के आदेश की अनुपालना में हेमू कालानी की जन्मशती के 101 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में क्रांतिवीर शहीद हेमू कालानी की वीरगाथा पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. मूलचन्द खटीक के निर्देशन में कराया गया.
साथ ही अमृत पर्यावरण महोत्सव योजना में ग्रीन कैम्पस पहल के अन्तर्गत कॉलेज परिसर को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने हेतु कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। ग्रीन कैम्पस पहल विषय पर रासेयो कार्यक्रम प्रभारी प्रो. तोरन सिंह ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शंकर लाल चौधरी ने सम्भाली।
इस अवसर पर संकाय सदस्य डाॅ. अनिल कुमार श्रोत्रिय, डाॅ. ऋचा अंगिरा, प्रो. धर्मनारायण वैष्णव, डाॅ. रंजीत जगरिया, डाॅ. हंसराज सोनी, प्रो. दिग्विजय सिंह, प्रो. प्रियंका ढाका, प्रो. दलवीर सिंह, प्रो. मुकेश कुमार मीणा, प्रो. अतुल कुमार जोशी एवं एन.एस.एस. के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।