EDUCATIONSCHOOLस्थानीय खबर

निधि जैन को लेपटोप सप्रेम भेट उच अंक प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन

सादड़ी

रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई

सफलता किसी की मोहताज नहीं होती। यदि दृढ़ निश्चय कड़ी मेहनत निरंतर सीखने की ललक और सतत प्रयास रहे तो सफलता आपके कदम चूमती है। आदर्श विद्यालय की मेधावी छात्र निधि जैन ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2022-23 में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर कक्षा 10 में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सम्मान समारोह में श्री खेतलाजी मंडल के अध्यक्ष दिलीप भंडारी, पूर्व सचिव तथा मंडल सदस्य रमेश रांका, सदस्य कमलेश राठौड तथा पूर्व अध्यक्ष प्रमोद चंडालिया ने मेधावी छात्रा निधि जैन को एक लैपटॉप भेंट कर सम्मानित किया|

इस अवसर पर निधि जैन के पिताजी कल्पेश जैन, माता श्रीमती रीना जैन तथा उसकी दादी जी उपस्थित रहे। अध्यक्ष दिलीप भंडारी ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने तथा अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्रीमती हेमलता सिंह ने सभी का आभार प्रकट किया। यह जानकारी डॉ महेद्र जैन जोधावत ने दी.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button