एलायंस क्लब का पौधरोपण/ पौधवितरण अभियान निरंतर जारी
पौधरोपित कर सुरक्षा का ले संकल्प एवं लाए जिले में हरियाली :- रोशनलाल उमरवैश्य
- रिपोर्ट विजय शुक्ला लूणिया टाईम्स न्यूज़
एलायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण/ पौध वितरण अभियान में आज चिलबिला सदर बाजार, भंगवा चुंगी, मीराभवन आदि जगहों पर पौधरोपित करने का संकल्प दिलाया गया।
क्लब के पदाधिकारीयो के साथ आमजनमानस में भी अपने-अपने मां के नाम एक- एक पौधरोपित कर दूसरों को भी पौधरोपित करने के लिए प्रेरित किया गया। क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि पौधरोपित कर उसकी सुरक्षा कर जिले में हरियाली लाकर जीवन बचाएं।
इसी क्रम में आज चिलबिला,भंगवा चुंगी,मीराभवन व नगर के विद्यालयों में पौधवितरित कर सभी से अनुरोध किया गया कि आप सब इस अभियान में जुड़कर मां के नाम एक-एक पौधरोपित कर उसकी सुरक्षा करें। वृक्ष धरा के आभूषण है करते दूर प्रदूषण हैं, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ और पौधारोपण कर पर्यावरण को बचाना हम सब की जिम्मेदारी भी है और कर्तव्य भी।
रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशन में क्लब पौधवितरण/ पौधरोपण अभियान चला रहा है। क्लब के पूरे अभियान में डीएफओ जे.पी. श्रीवास्तव जी व उद्यान निरीक्षक सदर राजकुमार का पूरा सहयोग मिल रहा है। इस अभियान में आज सहयोग करने वालों में नार्थ जोन की एडवाइजर पूनम गुप्ता,अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, रेखा उमरवैश्य, ज्योति,वनराज अधिकारी सदर अनूप कनौजिया, उद्यान निरीक्षक सदर राजकुमार, डॉ. दयाराम मौर्य, परियोजना अधिकारी शिवम यादव, डिप्टी रेंजर केपी यादव, लक्ष्मीकांत द्विवेदी, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद, आदर्श कुमार, विवेक कुमार, शिवेश शुक्ला, परमानंद मिश्रा, सूरज उमवैश्य, आशीष, ऋषभ, शनि महाराज, सोनू महाराज, आदि अभियान में लगकर जगह-जगह पौधरोपण/ पौधवितरण कर रहे हैं।