Short News
उन्नाव : पशु सप्लायरों और इन गाड़ियों को इंट्री के खेल में शामिल लोगों की मेंहरबानी से कुछ इस तरह पशु पहुंचते हैं स्लाटर हाउस
- देवेश पाण्डेय
पशुक्रूरता अधिनियम के अंतर्गत पशुओं के वाहन में होनी चाहिए खाने पानी और पशुओं के खड़े होने के लिए पर्याप्त जगह
मोटे चढ़ावे के चलते आंखे मूंदे रहते हैं जिम्मेदार,इंट्री के काम में शामिल लोगों द्वारा गाड़ी मालिकों से पैसे वसूल कर किया जाता है बंदरबाट दहशत कायम रखने के लिए जिन गाड़ियों की नही कराई जाती एंट्री उन गाड़ियों को एंट्री माफियाओं के कहने पर कुछ पुलिस कर्मियों द्वारा रुकवाकर ली जाती है मोटी रकम आरटीओ और पुलिस विभाग की एंट्री के नाम पर एंट्री माफिया करते हैं रोज लाखो की वसूली चर्चित पशु सप्लायर छुन्नू बनारस का मुंशी , जियाउल नामक युवक करता है इस पूरे एंट्री गैंग का संचालन इस जियाउल के फोन की निकाली जाए सीडीआर और मैसेज डिटेल तो उतर जायेगी कई थानों में कइयों की वर्दी