Short News

कोट बालियान की नर्सरी में 30 बीघा में 8 हजार पौधे लगेगे

भायंदर री वात का विमोचन निलेश शाह

  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23
  • रानी
जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

राजरा बंसती देवी किशोरमल खिमावत चैरिटेबल ट्रस्ट रानी मुंबई द्धारा कोट बलियान में 14 वीं खीमावत वाटिका (नर्सरी) का उद्धाटन किया गया।


इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार पांडे व उपखंड अधिकारी दिनेश विश्वोई ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए पेड जरूरी हैं। धरती पर पेड़ पौधे होगें तो बारिश भी अच्छी होगी वह वातावरण में ठंडक बनी रहेगी।

WhatsApp Image 2024 08 09 at 10.30.08

इस दौरान प्रधान पानरी देवी उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी उप प्रधान महावीर सिंह चौहान ने कहा कि सभी को पेड़ लगाकर संरक्षण करना चाहिए खीमावत ट्रस्ट के मैनेजर रंजीत रंजीत ढालावत ने बताया कि कोट बालियान की खिमावत वाटिका में तार बंदी कर उनमें नीम सहित फलदार पौधे लगाएं जाएगें जिससे पक्षीयों को सहारे के साथ भोजन भी मिल सकें। तीस बीघा में आठ हजार पौधे लगाएं जाएगें। इस अवसर पर तहसीलदार जितेंद्र सिंह, विकास अधिकारी भोपाल सिंह, कोट बालियान सरपंच हंजाबाई देवासी, समिति सदस्य भंवर बावल, सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट सांकलाराम देवासी, ग्राम विकास अधिकारी रामचंद्र यादव, रोजगार सहायक रणजीत सिंह चौहान मौजूद थे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I¦ll immediately grasp your rss as I can’t find your email subscription hyperlink or e-newsletter service. Do you have any? Kindly allow me understand in order that I could subscribe. Thanks.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button