- देवली कलां
देवली कलां संवाददाता दिलीप चौहान
निकटवर्ती ग्राम देलवाड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देलवाड़ा में सोमवार को स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ संस्था प्रधान विनिता बंसल ने किया और विद्यार्थियों को कक्षाओं व विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया ।
पंचायत शिक्षक किशोर कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 01 सितम्बर से 15 सितम्बर तक किया जायेगा, जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियों का आयोजन किया जाना हैं। अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता का महत्व के बारे में विस्तार से बताया और विद्यार्थियों, विद्यालय स्टाफ़ को स्वच्छता की शपथ दिलाई। साथ ही विद्यालय व घर में स्वास्थ्यप्रद तथा स्वच्छता का वातावरण विकसित करने के लिए प्रोत्साहित किया। हाथ धोने, सुरक्षित पानी, कीटाणुनाशक आदि की जानकारी कार्यक्रम में दी गई।
अपने आस-पास का स्थान स्वच्छ रखने से होने वाले फायदों और स्वच्छता ना रखने से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में भी चर्चा की गई। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर ग्राम में स्वच्छता के प्रति जागरुकता फैलाने का निर्णय लिया गया। स्थानीय विद्यालय में शौचालयों की सफाई, रसोई, कक्षाओं, पंखे, दरवाजों, खिड़कियों की साफ-सफाई और परिसर में झाड़ियों को साफ करने का कार्य किया गया। कार्यक्रम में उप-प्रधानाचार्य शकुन्तला शर्मा, अध्यापक देवेन्द्र गण्डेर, रामकिशोर सालोदिया, ममता जाखड़, मंजु चौधरी, शिवराज चौधरी, सुमित्रा हरितवाल, रेणु सिंहल आदि स्टाफ़ उपस्थित रहा।
It is perfect time to make a few plans for the long run and it is time to be happy. I have learn this submit and if I may just I desire to suggest you few attention-grabbing things or advice. Maybe you can write subsequent articles regarding this article. I desire to read even more things about it!