‘निरक्षरता एक कलंक है, साक्षरता हमारा संकल्प है ‘के साथ पीएमश्री बालिका विद्यालय में विचार गोष्ठी संपन्न
- सादड़ी
निरक्षरता एक कलंक है, साक्षरता हमारा संकल्प है के साथ स्थानीय पीएम श्री श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में विचार गोष्ठी संपन्न हुई।
उपप्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी ने बताया कि साक्षरता दिवस के पूर्व दिवस पर आयोजित इस विचार गोष्ठी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने साक्षरता का अर्थ, साक्षरता की आवश्यकता बताते हुए एक एक को पढ़ाएं का आह्वान किया। कन्हैयालाल ने नव भारत साक्षरता अभियान की जानकारी दी। महावीर प्रसाद व मधु गोस्वामी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इससे पहले सरस्वती पालीवाल कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिताओं में मनीषा ओझा व मनीषा सोलंकी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।इस अवसर पर वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
I believe you have noted some very interesting points, regards for the post.