Short News

जालियां बांध पर जल झूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव कार्यक्रम हर्षोल्लास से आयोजित हुआ

  • बनेड़ा


परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

प्रदेश के सुख- समृद्धि एवं चहुंमुखी विकास के लिए जल झूलनी एकादशी के दिन राजस्थान जल महोत्सव-2024 का कार्यक्रम शनिवार को निम्बाहेडा कलां ग्रामपंचायत के जालियां बांध पर बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।


समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि और ग्रामवासी शामिल हुए। समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ पूजा -अर्चना करके की गई, महिलाओं ने मंगल गीत गाएं।

समारोह मे ग्राम विकास अधिकारी , पटवारी,वाटर रिसोर्सेज जेईएन, गिरदावर ने सभी को संबोधित करते हुए जल एकादशी के दिन प्रदेश भर हो रहे इस जल महोत्सव का महत्व बताया और कहा की राजस्थान प्रदेश मे सदियों से जल को आराध्य माना गया है और जल को संजो के रखने तथा उसका सदुपयोग करने की प्रथा चली आ रही है।

Advertising for Advertise Space

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि शंकर जाट ने कहा की प्रत्येक व्यक्ति के लिए पर्यावरण का ध्यान रखना अति आवश्यक है क्योंकि जितना हम प्रकृति को देते है, उससे कई गुणा अधिक प्रकृति हमें लौटाती है। उन्होंने संबोधन के पश्चात सभी उपस्थित ग्रामीणों को जल संरक्षण एवं वायु को दूषित नही करने की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम मे सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

One Comment

  1. Good article and right to the point. I am not sure if this is in fact the best place to ask but do you guys have any ideea where to employ some professional writers? Thanks in advance 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button