News
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी में गणपति महोत्सव मनाया गया
8 दिन के इस महोत्सव में विद्यालय के सभी भैया-बहिन एवं आचार्य- बंधु/भगिनी ने बड़े उत्साह से गणेश जी की पूजा अर्चना की और 8 दिन बाद विसर्जन किया गया।
कार्यक्रम प्रभारी भुवनेश शिवतलाव ने बताया कि गणपति मूर्ति की स्थापना गणेश चतुर्थी 7 सितंबर की गई एवं गणपति विसर्जन देव झूलनी एकादशी 14 सितंबर को किया गया। जिसमें अतिथि भंवर सिंह राजपुरोहित, देवाराम घांची, डॉक्टर ललित राठौड़, महेश शर्मा , मातृभारती अध्यक्षा संतोष माली ने गणेशजी की पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर डॉक्टर ललित राठौड़ ने विद्यालय को एक हार्मोनियम भेंट किया। कार्यक्रम में पधारे अतिथि गण का आभार प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त आचार्य-बंधु/भगिनी में विभिन्न व्यवस्थाओं को संभाला।
Perfect work you have done, this site is really cool with good information.