वक्फ बोर्ड हटाओ सविधान संशोधन को लेकर श्री वैष्णोदेवी संकल्प यात्रा का समापन
श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली द्वारा आयोजित 13 वी यात्रा का श्री अमृत परमार निवास स्थान बाली से शुभारंभ हुई।आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की 35 गांवो के 76 के हरिजन से गिरिजन सदस्य बंधुओ ने इस निःशुल्क यात्रा में भाग लिया इस यात्रा का अबकी बार का संकल्प वक्फ बोर्ड हटाओ सविधान संशोधन का प्रमुख रहा। यात्रा निरंतर 13 वर्षो से संचालित है। अभी तक 1200 माता दी सदस्य भाग ले चुके है।
उक्त यात्रा पांच दिवसीय की थी जो 15 सितंबर से शुरू होकर 19 सितंबर को समापन हुई। जिसके लिए वैष्णोवी धाम प्रांगण, जम्मू में समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जम्मू विभाग प्रचारक श्री जसराज का मार्गदर्शन रहा। कार्यक्रम में परमार द्वारा जसराज का माला, शाल, एवम माता दी प्रतिमा प्रदान कर स्वागत किया गया। एवम उपस्थित विहिप झाली जिला अध्यक्ष वना राम चौधरी, विमल सालेचा, दीपक, गौरव , संयोजक रतन पूरी का भी नरेन्द्र परमार ने तिलक , दुपट्टे से स्वागत किया।
कार्यक्रम में जसराज ने देश धर्म और राष्ट्र के लिए समर्पण करने हेतु एक कदम आगे बढ़ना चाइए। जसराज ने मंडल द्वारा आयोजित लगातार 14 वी यात्रा की सराहना करते हुए आयोजक नरेन्द्र परमार की अनुमोदना की और कहा की भारत वर्ष से सर्व हिंदू समाज को ऐसी यात्रा के बारे में सोचकर जम्मू आना चाइए जिससे जम्मू क्षेत्र के लोगो का मनोबल बढ़ता है।समापन में परमार द्वारा उपस्थित सभी यात्रिक सदस्य बंधुओ का तिलक और माला पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में 2024 से 2025 श्री माता दी यात्रा के लिए एवम मंडल सेवार्थ कार्य के लिए आयोजक नरेन्द्र परमार ने छगन प्रजापत कोट को संयोजक एवं सह संयोजक के लिए जितेंद्र जनवा मुंडारा, प्रवीण त्रिवेदी की घोषणा की। यात्रा में सभी यात्रिक सदस्य बंधुओ द्वारा आयोजित समापन कार्यक्रम में आयोजक नरेंद्र परमार का तिलक , माला, मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया । यात्रा सकुशल सफलता से सम्पन्न के लिए सभी सदस्य बंधुओ का अभिवादन किया। यात्रा 20 सितंबर को फालना पहुंचेंगी
Hello. magnificent job. I did not imagine this. This is a excellent story. Thanks!