रग्बी फुटबाल खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन
गौतम कुमार सुराणा कंवलियास
पंचायत समिति हुरडा परिक्षेत्र की ग्राम पंचायत गढ़वालो का खेड़ा में पांच दिवसीय 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
खेलकूद प्रतियोगिता में 17 एवं 19 वर्षीय रग्बी फुटबॉल छात्र एवं छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी हगामी लाल मेवाड़ा एवं पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड के अध्यक्षता में समापन हुआ।
सरपंच हेमराज चौधरी ने सभी अतिथि एवं भामाशाहों का स्वागत सम्मान करते हुए निवर्तमान सरकार के प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों के लिए एंव प्रतियोगिता में प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी ग्राम वासियों एवं युवा साथियों का आत्मीय आभार प्रकट किया।
स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य दीनदयाल पारीक ने बताया की पांच दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 34 टीमों ने भाग लिया । 17 वर्षीय छात्र व छात्रा प्रतियोगिता में प्रथम गढ़वालों का खेड़ा एवं 19 वर्षीय छात्र प्रतियोगिता भगवानपुरा व छात्रा वर्ग में गढ़वालों का खेड़ा प्रथम रही। मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल को खेल की भावना से खेलने एवं खेल में सफल होने के लिए अनुशासन को मुख्य आधार बताया। प्रधान राठौड ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ी को एकाग्रचित होते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ना चाहिए एवं खेल में निर्णय एवं निर्णायको के प्रति सम्मान रखना चाहिए। पूर्व उप जिला प्रमुख जाट एवं सरपंच संघ अध्यक्ष मंडवा ने भी विचार प्रकट किये।जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेवाड़ा ने प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की।
प्रतियोगिता के विभागीय प्रतिनिधि अशोक टेलर मुख्य तकनीकी सलाहकार मनोज सुथार,पूर्व उप जिला प्रमुख गजमल जाट गुलाबपुरा मंडी अध्यक्ष भेरूलाल गढ़वाल सोडार सरपंच गोपाल मंडवा, सरेरी सरपंच प्रतिनिधि छोटू लाल गुर्जर ,टोकरवाड सरपंच कैलाश चौधरी ,पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत, राष्ट्रीय तेजवीर सेना के जिला अध्यक्ष शंकर खाखल,सांवरलाल गढ़वाल, भंवरलाल रणवा सुरास,हरफूल प्रजापत उप सरपंच,हीरालाल जाट, रामेश्वर लाल जाट, रामलाल जाट,सत्यनारायण गढ़वाल आदि मौजूद रहे।
You could definitely see your skills in the paintings you write. The sector hopes for more passionate writers like you who are not afraid to mention how they believe. At all times go after your heart.