स्थानीय खबर

शरद पूर्णिमा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर कार्यक्रम की रुपरेखा हेतु हुई बैठक सादड़ी

– सादड़ी प्रजापत समाज की आराध्य देवी मां श्री श्रीयादे की असीम कृपा से श्री प्रजापति महासभा भवन के परिसर में 17 अक्टूबर 2024 गुरुवार के दिन शरद पूर्णिमा कार्यक्रम प्रजापत समाज श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादे प्रजापति युवा नारी शक्ति संगठन सादड़ी के संयुक्त तत्वावधान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा।

इस दौरान गत रात्रि हुईं मीटिंग में कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई जिसके अंतर्गत श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन के वरिष्ठ सलाहकार मांगीलाल लुणिया एवं प्रवीण कुमार / चुन्नीलाल जी ने बताया कि 17 अक्टूबर 2024 शरद पूर्णिमा के दिन शाम 06 बजे से श्री श्रीयादे माता मंदिर में भव्य आरती कर मां श्री श्रीयादे की प्रतिमा ढोल ताशा के साथ रथ में विराजमान कर श्री श्रीयादे मां मंदिर से प्रजापति महासभा भवन ले जाया जाएगा उसके पश्चात अपने स्वजातीय बच्चों की चम्मच दौड़ करवाई जाएगी उसके बाद मातृशक्ति द्वारा धार्मिक धुन एवं भजनों पर गरबा रास किया जाएगा कार्यक्रम की समाप्ति पर मातृशक्ति द्वारा कुर्सी रेस कार्यक्रम किया जाएगा।

इस कार्यक्रम की तैयारी हेतु श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी के अध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष छगन प्रजापत, सचिव नारायण कपुकरा, व्यवस्थापक प्रवीण एम कवाडीया, कोषाध्यक्ष रमेश कुमार कपुकरा, मदनलाल, जगदीश कुमार नगरीय सेवा, प्रमोद लुणिया, कैलाश मोरवाल, संगठन के मिडिया प्रभारी गोपाल आर लुणिया, सुरेश कुमार लुणिया, मोहित लुणिया, दिनेश कवाडीया, रामलाल कपुकरा , चेनाराम बोतोरिया, किशोर कुमार,राजु , नारायण, मुकेश कुमार लुणिया, रमेश रेडवाल, ताराचंद, मदन, लक्ष्मण, प्रवीण, उत्तम, थानाराम, प्रकाश, दिलीप, भावेश, मांगीलाल, श्री श्रीयादे मां मंदिर के पुजारी मनरूप दास वैष्णव आदि संगठन के कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

One Comment

  1. Hey very cool site!! Guy .. Beautiful .. Amazing .. I will bookmark your website and take the feeds also…I am happy to seek out numerous useful info here in the put up, we’d like work out more strategies in this regard, thank you for sharing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button