सादड़ी नगरपालिका के तत्वावधान में फिट इंडिया रन 5.0 से स्वच्छता का दिया संदेश
- सादड़ी
भारत सरकार के फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0 अभियान के तहत आज नगरपालिका सादड़ी के तत्वावधान में शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली, कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल, पार्षद नारायण राईका व घीसूलाल चौधरी के सानिध्य में मेराथन दौड़ आयोजित की गई जिसमें नागरिकों, कार्मिको व विद्यालयीन विद्यार्थियों ने भाग लिया।
नगरपालिका कनिष्ठ अभियंता जयेश पालीवाल ने बताया कि इस अवसर पर शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने स्वास्थ्य व स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला तथा प्रकाश कुमार शिशोदिया ने स्वास्थ्य के लिए फिट रहने की शपथ दिलाई। तत्पश्चात आजाद मैदान से शुरू हुई यह मेराथन दौड़ वांकलमाता चौराहा होते हुए भादरास बायपास पर खत्म हुई।
इस मेराथन दौड़ में पीएम श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय मेघवालों बास,आदर्श विद्यालय, बैथनी मिशन स्कूल व द स्कूल आफ इग्नाइटेड माइंड्स के विद्यार्थियों ने भाग लिया।इस अवसर पर मुकेश शर्मा,परबत सिंह राठौड़, राकेश कुमार माली, सुनील विश्नोई,रोशन,विक्रम , सोहनलाल सहित नगरपालिका के समस्त कार्मिक व मुकेश मीना, लखमाराम परिहार सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर पाली के निर्देशानुसार भारत सरकार के अभियान फिट इंडिया फ्रीडम रन 5.0का आयोजन किया जाना था।