श्रीनगर माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा द्वारा प्रदेश मे पहला सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर आयोजित
बांगड माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसायटी द्वारा दक्षिणी राज.प्रादेशिक माहेश्वरी सभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मे हुआ आयोजन
- भीलवाडा
पंकज पोरवाल
नगर माहेश्वरी सभा, भीलवाड़ा द्वारा अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की योजनाओं के अंतर्गत माहेश्वरी बालिकाओं में निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण का शुभारम्भ बुधवार प्रातः 9.15 बजे केसरबाई सोनी हाॅस्पीटल में हुआ।
टीकाकरण का शुभारम्भ महासभा के पुर्व सभापति रामपाल सोनी के मुख्य आतिथ्य एवं राधेश्याम चेचाणी, कैलाश कोठारी, राधेश्याम सोमानी, जगदीश कोगटा, अनिल बांगड़, अशोक बाहेती, केदार जागेटिया, केदार गगरानी के आतिथ्य में भगवान महेश के आगे द्विप प्रज्वलित कर किया गया। नगर मंत्री संजय जागेटिया ने बताया कि महासभा की इस टीकाकरण योजना का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ समाज एवं सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना है। टीकाकरण मे बांगड़ माहेश्वरी मेडिकल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा महासभा की प्रेरणा से विभिन्न सहयोगी ट्रस्टों द्वारा जिसमें सुश्रुत चेरिटेबल न्यास, राधादेवी रामपाल सोनी फाउंडेशन, राधाबाई चतुर्भुज भुतड़ा फाउंडेशन, पुष्पा रामेश्वरलाल काबरा फाउंडेशन, जावंदिया फाउंडेशन का विशेष सहयोग रहा। मिडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शिविर मे लगभग 130 रजिस्ट्रेशन हुए। साथ ही डाॅ प्रशान्त आगाल के नेतृत्व मे लगभग 100 बालिकाओ के टीकाकरण का कार्य पुर्ण हो चुका है। इसके साथ ही डॉ आगाल ने बताया कि यह वैक्सीन विदेश में तो लगभग 12-15 सालों से लग रही है। भारत में विगत कुछ वर्षो से लगना शुरू हुई है। सर्वाइकल कैंसर के बचाव हेतु सुरक्षा के लिए इस वैक्सीन को लगाना चाहिए। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है एवं अनर्गल भ्रांतियों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
जिन बालिकाओं के आज वैक्सीन नहीं लग पाई है उनका दूसरा कैम्प 3 नवम्बर 2024 को प्रातः 9.00 बजे से सोनी हॉस्पिटल में लगाया जाएगा। द.रा.प्रा. माहेश्वरी महासभा एवं भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान मे नगर माहेश्वरी सभा द्वारा आयोजित टीकाकरण के प्रथम चरण मे 9 वर्ष से 14 वर्ष तक की बालिकाओं और 15 वर्ष से 26 वर्ष तक की बालिकाओं को भविष्य के भय से निर्मूल करने हेतु सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। 14 वर्ष तक की बालिकाओं को पहला टीका लगाने के बाद दूसरा टीका छह महीने बाद लगाया जायेगा तथा 15 से 26 वर्ष की बालिकाओं के दो-दो महीनों के अंतराल में कुल तीन टीके लगाये जायेगे। इस दौरान सत्येंद्र बिरला, सुरेश कचोलिया, प्रदीप बल्दवा, अतुल राठी, अभिजीत सारडा, महावीर समदानी, प्रहलाद नुवाल, गोपाल नराणीवाल, प्रमोद डाड, सुमन सोनी, श्याम बिरला, रामकिशन सोनी, सुशील मरोटिया, राजेश कोठारी, राजेन्द्र तोषनीवाल, अर्चित मून्दड़ा, अंकित लखोटिया, कैलाश अजमेरा, मनोज नवाल, राकेश काबरा, प्रदीप लाठी, कैलाश तोतला, दीपक समदानी, सुभाष लढ़ा सहित विभिन्न क्षेत्रिय सभाओं के अध्यक्ष, मंत्री व विभिन्न प्रभारी के साथ ही कई समाजजन उपस्थित रहे।