क्षेत्र में हर गांव और ढाणी में विकास होगा- राणावत
- देसूरी 6 नवम्बर।
बाली विधायक व पूर्व राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत ने कहा कि क्षेत्र में हर गांव और ढाणी में विकास होगा। उन्होने पंचायत भवन के निर्माण को लेकर सरपंच और वार्डपंचों की सराहना करते हुए कहा कि पंचायत कोरम ने मिलकर लगन से कार्य किया। जिसके बाद ही पंचायत के नए भवन का निर्माण हो सका। गांवों के विकास में पंचायत का मुख्य योगदान रहता है,इसलिए लोकतंत्र के मानचित्र में पंचायत का अलग ही महत्व है।
राणावत बुधवार को देसूरी पंचायत के नए भवन के लोकार्पण समारोह को सबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री ओटाराम देवासी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिले। इसमें पंचायत की अहम भागीदारी होती है।
वही सांसद पी.पी.चौधरी ने कहा कि पंचायत लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तम्भ है,जिसके माध्यम से ही गांवों व ढाणी का विकास होता है। इसलिए पंचायतराज को ओर मजबूत किया गया है,उन्होंने कहा कि लगन से कार्य करने पर सफलता जरूर मिलती है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राणावत के आग्रह पर देसूरी पहुंचे मंत्री देवासी और सांसद चौधरी का ग्रामीणों की ओर से धूमधाम के साथ स्वागत किया। ये दोनों क्षेत्र के एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
इस दौरान उपस्थित अतिथियों की ओर से पंचायत के नए भवन का विधिवत् रूप से लोकार्पण किया। इस दौरान समारोह में उपस्थित अतिथि उप जिला प्रमुख जगदीश चौधरी उपप्रमुख, समाजसेवी अमरसिंह राजपुरोहित, उपप्रधान मानवेन्द्रसिंह उपप्रधान, मंडल अध्यक्ष अशोकपुरी गोस्वामी, भाजपा नेता मुकेशसिंह राजपुरोहित का सरपंच केसाराम भील और उपसरपंच भवानीसिंह एवं वार्डपंचों ने माला एवं साफा पहनाकर बहुमान किया। वहीं लोकार्पण समारोह में तहसीलदार हरेन्द्रसिंह रावत, विकास अधिकारी विक्रमसिंह राजपुरोहित, बीसीएमओ डॉ.राजेश राठौड़, थानाधिकारी हरिसिंह राजपुरोहित ,भाजपा जिला मंत्री घीसूलाल मेघवाल,सुमेर सरपंच सोहन जांगिड़, नारलाई सरपंच शेखर मीण, पस सदस्य बृजराजसिंह राजपुरोहित, केसूली सरपंच जयेदवसिंह चारण सरपंच केसूली, घाणेराव जीएसएस अध्यक्ष महेंन्द्र लोगेंशा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।