सुविवि द्वारा हिम्मत कुमार को नाडोल के चौहानों के इतिहास विषय पर पीएच.डी. की उपाधि
उदयपुर/ 2024 को बागोल निवासी हिम्मत कुमार को इतिहास विभाग, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा पीएच.डी. की उपाधि प्रदान की गई।
हिम्मत कुमार ने शोध निर्देशक प्रो. अनिता कावड़िया, सेवानिवृत आचार्य, इतिहास विभाग, राजकीय मीरा कन्या पी.जी. महाविद्यालय, उदयपुर के निर्देशन में किया।
इनका शोध विषय “नाडोल के चौहान राजवंश का इतिहास (9वीं से 13वीं शताब्दी तक)” था, जिसमें नाडोल के इतिहास पर शोधपरक कार्य किया है। उन्हें प्रतिष्ठित यूजीसी जेआरएफ अवार्ड की गई थी। इनके द्वारा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जर्नल में कई शोध पत्रों का प्रकाशन हो चुका है।
इस अवसर पर सह-अधिष्ठाता प्रो. दिग्विजय भटनागर, विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा, शोध निर्देशक प्रो. अनिता कावड़िया, प्रसिद्ध भारतविद् डॉ. श्रीकृष्ण जुगनू, डॉ. पीयूष भादविया, डॉ. कैलाश गुर्जर, डॉ. मनीष श्रीमाली, इतिहास शोध परिषद के अध्यक्ष मोहित शंकर सिसोदिया, संरक्षक डॉ. अजय मोची, डॉ. गोपाल लाल बुनकर, वासुदेव बलाई, हुकमीचन्द जोशी, जितेन्द्र सुथार, नारायण लाल, दिलावर सिंह एवं शोधार्थी-छात्र आदि मौजूद रहे।