माली समाज को 12प्रतिशत आरक्षण को लेकर ज्ञापन दिया
- सादड़ी 12दिसंबर।
राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के राणकपुर सादड़ी आगमन पर श्री चारभुजा फूल माली समाज विकास संस्थान सादड़ी व माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के पदाधिकारियों ने राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति भंवरु खान व सदस्य सचिव भलाराम परमार से मुलाकात कर माली समाज को 12प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया।
माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के सचिव कालूराम गोयल ने बताया कि माली सैनी समाज राजस्थान में बहुतायत में निवास करने वाला पिछड़ा वर्ग है लेकिन सामाजिक शैक्षणिक आर्थिक व राजनैतिक पिछड़ेपन के कारण वर्तमान आरक्षण व्यवस्था का लाभ नाम मात्र का ही मिला है अतः माली सैनी समाज 12प्रतिशत आरक्षण दिये जाने की मांग कर रहा है तथा इसकी मांग शांतिपूर्ण ढंग से समुचित माध्यम से कर रहा है।
आज राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य सचिव के राणकपुर सादड़ी रात्रि विश्राम की सूचना पाकर श्री चारभुजा फूल माली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष भंवरलाल टाक व माली समाज गोडवाड युवा संस्थान सादड़ी के अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा अपने पदाधिकारियों के साथ राणकपुर पहुंचे तथा आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति भंवरु खान व सदस्य सचिव सेवा निवृत्त न्यायाधीश भला राम परमार का स्वागत कर मुलाकात की तथा ज्ञापन देकर समाज की मांग से अवगत कराया।
इस अवसर पर जीवराज देवड़ा, पन्ना लाल गेहलोत, राजेश देवड़ा,भरत परिहार, रमेश गेहलोत, रुपचंद गेहलोत, कालुराम गोयल, कृष्ण कुमार समेत समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष व सदस्य सचिव इन दिनों पाली जिले के दौरे पर हैं।