सिटी पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

सिटी पब्लिक स्कूल हुमायूँ बाग चमनगंज कानपुर में एक आकर्षक विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का अद्भुत प्रदर्शन प्रस्तुत किया। नन्हे वैज्ञानिकों के द्वारा बनाए गए भिन्न भिन्न मॉडलों ने सभी अभिभावकों का ध्यान खींचा।
रोबोट, चंद्रयान, वॉटर डैम, स्मोक आब्जर्वर जैसे आकर्षक मॉडलों ने प्रदर्शनी में चार चांद लगा दिए। प्रदर्शनी में बच्चों ने विज्ञान के विभिन्न पहलुओं को दर्शाते हुए अनेक मॉडल प्रस्तुत किए। इन मॉडलों में न केवल वैज्ञानिक सिद्धांतों की गहरी समझ दिखाई दी, बाकी बच्चों की कल्पनाशीलता और तकनीकी कुशलता भी स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। इन मॉडलों को देखकर सभी अभिभावक और अतिथि अत्यंत प्रभावित हुए।
आज के मुख्य अतिथि विधायिका नसीम सोलंकी रही उन्होंने कहा बच्चों ने बहुत अच्छा काम किया बच्चों की प्रतिभा को सराकरते हुए कहा कि इस तरह के आयोबच्चों की सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है । उन्होंने स्कूल।के इस प्रयास की प्रशंसा की और बच्चों को आगे भी इसी तरह मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
स्कूल बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हमेशा प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अकिन चिल्ड्रेन स्कूल के डायरेक्टर सैय्यद अबरार मो शहाब खान अफ़ज़ल खान शाजाद खान नासिर आज़ाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अश्वक सिद्दिकी गौरव निगम आदिल ज़ैन स्कूल का स्टाफ मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य सबा तबस्सुम ने किया
BWER Company is committed to advancing Iraq’s industrial sector with premium weighbridge systems, tailored designs, and cutting-edge technology to meet the most demanding applications.