Short News
रानी विद्युत सहायक अभियंता कार्यालय द्वारा रानी में स्पॉट बिलिंग शुरू की गई
संवाददाता भरत जीनगर रानी स्टेशन। सहायक अभियंता कार्यालय रानी जोधपुर डिस्कॉम रानी में आज स्पॉट बिलिंग शुरू की गई जिसमें पर हर महीने बिल दिया जाएगा बिल के साथ में फोटो रीडिंग कैप्चर की जाएगी और हाथों हाथ बिल दिया जाएगा कंज्यूमर क्यूआर कोड से ऑनलाइन बिल भर पाएगा यह सुविधा आज मकर संक्रांति के पर्व पर शुरू की गई है आमजन के हित में रानी की जनता के लिए सुविधाजनक
सहायक अभियंता कार्यालय जोधपुर डिस्कॉम रानी
सहायक अभियंता विक्रम सिंह पंवार राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार कनिष्क अभियंता धनाराम चौधरी कनिष्क अभियंता सुश्री मेघा नागर इंजीनियर सुपरवाइजर नाथूराम टेक्नीशियन प्रथम प्रवीण कुमार फीडर इंचार्ज रविंद्र कुमार
राजगीरी फीडर इंचार्ज के प्रयासों से आमजन के हित में प्रतिमाह बिलिंग शुरू की गई प्रत्येक माह को भी बिलिंग की जाएगी